
रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल, रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) एवं हायर सेकण्डरी (कक्षा 12वीं) सर्टिफिकेट परीक्षा मार्च–अप्रैल 2026 की समय-सारिणी आधिकारिक रूप से घोषित कर दी गई है। यह परीक्षा उन विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जा रही है जो ओपन स्कूल प्रणाली के अंतर्गत अध्ययनरत हैं और निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
घोषित कार्यक्रम के अनुसार हायर सेकण्डरी (कक्षा 12वीं) की परीक्षाएं 16 मार्च 2026 से प्रारंभ होकर 08 अप्रैल 2026 तक आयोजित की जाएंगी, जबकि हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) की परीक्षाएं 17 मार्च 2026 से प्रारंभ होकर 07 अप्रैल 2026 तक संपन्न होंगी। दोनों ही परीक्षाएं प्रातःकालीन पाली में आयोजित की जाएंगी।
परीक्षा का समय प्रातः 08.30 बजे से 11.45 बजे तक निर्धारित किया गया है। परीक्षार्थियों को निर्देशित किया गया है कि वे प्रातः 08.30 बजे तक परीक्षा कक्ष में अपना स्थान ग्रहण करना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण प्रातः 08.35 बजे तक, प्रश्न पत्र अध्ययन हेतु वितरण प्रातः 08.40 बजे से, तथा उत्तर लेखन कार्य प्रातः 08.45 बजे से 11.45 बजे तक किया जाएगा। परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात विलंब से पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
छात्र-छात्राएं अपनी विषयवार विस्तृत समय-सारिणी की जानकारी अपने निकटतम अध्ययन केंद्र से प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त परीक्षा कार्यक्रम छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट www.sos.cg.nic.in पर भी उपलब्ध है, जिसे परीक्षार्थी ऑनलाइन देख एवं डाउनलोड कर सकते हैं।
यह परीक्षा कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी। ओपन स्कूल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि परीक्षाकाल के दौरान यदि शासन द्वारा कोई सार्वजनिक या स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तब भी परीक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित होंगी। हालांकि आवश्यकता पड़ने पर छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा परीक्षा की तिथि अथवा समय में परिवर्तन किया जा सकता है, जिसकी सूचना पृथक से दी जाएगी।
प्रायोगिक परीक्षाएं संबंधित परीक्षा केंद्रों के केन्द्राध्यक्ष द्वारा अपनी सुविधा अनुसार 08 अप्रैल 2026 तक अनिवार्य रूप से आयोजित की जाएंगी। प्रायोगिक परीक्षा की तिथि एवं समय की जानकारी सैद्धांतिक परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को दी जाएगी। हाईस्कूल की सैद्धांतिक परीक्षा के दिनों में हायर सेकण्डरी की प्रायोगिक परीक्षा तथा हायर सेकण्डरी की सैद्धांतिक परीक्षा के दिनों में हाईस्कूल की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जा सकती है।
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल, रायपुर के सचिव ने सभी परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा कार्यक्रम का भली-भांति अवलोकन करें, समय से परीक्षा केंद्र पहुंचें तथा शांतिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में परीक्षा में सम्मिलित हों।
