Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में नहीं बढ़ेगा पारा, 3-4 दिन गरज-चमक के साथ पड़ेंगी बौछारें
बस्तर से लेकर रायपुर संभाग में अगले तीन-चार दिनों तक कहीं-कहीं पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। फिलहाल तापमान में भी वृद्धि नहीं होगी। इससे गर्मी से थोड़ी राहत रहेगी। रायपुर में 21 अप्रैल के बाद माैसम बदलेगा।
अप्रैल का पिछला सप्ताह बदली-बारिश के कारण ठंडा रहा। लगातार सिस्टम के कारण समुद्र से आई नमी ने प्र देश के सभी संभागों में बारिश कराई। इससे तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया था। मौसम साफ होने के बाद तापमान में वृद्धि होनी शुरू ही हुई थी कि फिर से नमी आने लगी है। बस्तर संभाग के बस्तर, कोंडागांव और दंतवाड़ा समेत आसपास के इलाकों में नमी वाली हवा पहुंचने लगी। दोपहर में तेज धूप और नमी बढ़ने के कारण शाम-रात में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हुई। 19 अप्रैल को भी संभाग के इन इलाकों और कुछ अन्य जिलों में बारिश की गतिविधियां बढ़ने का अनुमान है।
बस्तर संभाग के बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर में 22 अप्रैल तक बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। मौसम विभाग का कहना है कि 20 अप्रैल से रायपुर संभाग में भी नमी का असर दिखने लगेगा। संभाग के गरियाबंद और धमतरी में कुछ-कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। दुर्ग संभाग के बालोद में भी बारिश हो सकती है। 21 को गरियबंद, धमतरी, बालोद और राजनांदगांव में हल्की बारिश हो सकती है। अगले दिन यानी 22 अप्रैल को रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, बालोद, राजनांदगांव में बारिश होगी।
तापमान सभी जगहों पर सामान्य से ज्यादा
गुरुवार को राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में अच्छी गर्मी महसूस की गई। सभी जगहों पर दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहा। रायपुर में दिन का तापमान 40.7 डिग्री रिकार्ड किया गया। यह सामान्य से एक ज्यादा है। राजनांदगांव में 42, जगदलपुर में 41.6 और बिलसापुर में 41.2 डिग्री रहा।
अन्य जगहों पर पारा 38 से 40 डिग्री के बीच रहा।
रात का तापमान ज्यादातर जगहों पर 22 से 24 डिग्री के बीच रहा। रायपुर और माना एयरपोर्ट में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक गिर गया। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा डोंगरगढ़ में 44.3 डिग्री रिकार्ड किया गया।