प्रदेश में कोरोना संक्रमण कम जरूर हुआ है, लेकिन खत्म नहीं। इसलिए पूरे प्रदेश में सख्ती के साथ छूट मिली है। इस बीच गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) जिले में एक बार फिर 7 दिन के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। वहीं कोरबा में साप्तहिक बंदी अब मंगलवार को होगी। यानी कि सभी बाजार और दुकानें इसी दिन बंद रहेंगे। यह आदेश आज से ही जारी कर दिया गया है।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही कलेक्टर नम्रता गांधी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि लॉकडाउन 19 जुलाई की रात 12 बजे तब बढ़ाया गया है। कोरोना संक्रमण के मामले बहुत कम हो गए हैं, लेकिन बाजार खुलने के बाद फिर से भीड़ बढ़ने लगी है। इसके चलते कोविड संक्रमण बढ़ने का खतरा बना हुआ है। लेकिन पहले से दी गई छूट में कोई बदलाव नहीं किया है। यानी इंटरटेनमेंट, एजुकेशन सब शर्तों के साथ अनलॉक ही रहेगा।
वहीं कोरबा में दुकानें सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक ही खुलेंगी।प्रशासन की चैंबर ऑफ कार्मस एंड इंडस्ट्रीज, नागरिक संघर्ष समिति, विभिन्न व्यापारिक संगठनों के साथ हुई बैठक के बाद निर्णय लिया गया है। अभी तक जिले में सभी बाजार अलग-अलग दिन बंद होते थे। अब इसे मंगलवार कर दिया गया है।
इसमें कोरबा नगर निगम सहित दीपका नगर पालिका परिषद, कटघोरा परिषद, छुरी, पाली नगर पंचायत के सभी बाजार शामिल हैं। वहीं दुकानों के खोलने का समय सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक ही रहेगा।
Back to top button