छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग
राजधानी हॉस्पिटल में लगी आग में 4 की गई जान, सीएम ने 4 लाख की सहायता राशि देने का किया ऐलान
रायपुर। राजधानी रायपुर में कोविड अस्पताल में आग लगने की घटना सामने आई है। राजधानी के टिकरापारा इलाके में राजधानी नाम के कोविड अस्पताल में शनिवार शाम करीब 5 बजे आग लग गई। घटना में 4 मरीजों की मौत हो गई। एक मरीज की मौत झुलसने से जबकि 3 की मौत दम घुटने से हुई है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यजनक बताया है। उन्होंने पीड़ित परिवार के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस हादसे में मृत सभी 4 लोगों के परिजनों को 4- 4 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा भी की है।
राजधानी रायपुर के टिकरापारा स्थित एक निजी अस्पताल में आज लगी आग से 4 लोगों की मृत होने की सूचना मिली है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यजनक बताया है । उन्होंने शोक संतप्त परिवार के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है ।
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) April 17, 2021