गुप्तचर विशेषभारतसियासत

10 साल हैं मुख्यमंत्री, फिर भी हाथ में सिर्फ 69 हज़ार रूपए

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को नंदीग्राम सीट से नामांकन दाखिल किया था.  ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में अपनी संपत्ति की जानकारी दी है और बताया है कि उनकी संपत्ति 16.72 लाख रुपये है.

इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि उनके पास कोई गाड़ी, घर या जमीन नहीं है और ना ही उनके खिलाफ कोई केस दर्ज है. आपको बता दें, ममता बनर्जी की संपत्ति पिछले चुनाव के मुकाबले कम हो गई है.

उन्होंने साल 2016 में हुए विधान सभा चुनाव के दौरान दिए हलफनामे में बताया था कि उनकी कुल चल संपत्ति 30.45 लाख रुपये थी, जो अब कम होकर 16.72 लाख रुपये हो गई है.

जानिए ममता बनर्जी की सालाना इनकम :

साल 2019-20 के दौरान ममता बनर्जी की आमदनी 10 लाख 34 हजार 370 रुपये थी. चुनावी हलफनामे के अनुसार, ममता बनर्जी के पास बैंक में कुल 13.53 लाख रुपये जमा हैं, जबकि नकद में उनके पास 69,255 रुपये हैं, जिसमें चुनावी खर्च के 1.51 लाख रुपये भी शामिल हैं.

ममता ने कई किताबें लिखी हैं, जिनसे उन्हें 930 रुपये की रॉयल्टी भी मिली है. हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक ममता बनर्जी ने साल 2019-20 में 1.85 लाख रुपये का टीडीएस (TDS) चुकाया है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button