देशभर में कोरोना अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर चुका है। कोरोना संक्रमण के मामलों में प्रतिदिन रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है, वहीं कोविड-19 के नए वैरीअंट Omicron भी तेजी से पैर पसार रहा है। अब कोरोना ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपने चपेट में ले लिया है। सीएम ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘आज शाम मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया जो पॉजिटिव आया है। मेरे बेहद हल्के लक्षण हैं एवं कोई अन्य परेशानी नहीं है। मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से निवेदन है कि वे स्वयं को आइसोलेट कर लें एवं अपना कोविड टेस्ट अवश्य करवाएं।’