CM Baghel Bastar Visit:
दंतेवाड़ा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दंतेवाड़ा दौरे(CM Baghel Bastar Visit) के बीच मंगलवार को अधिकारियो की समीक्षा बैठक व उसके बाद प्रेसवार्ता ली। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब दंतेवाड़ा जिले के लोगों के जीवन में परिवर्तन महसूस हो रहा है। लोग शांति की और लौट रहे हैं। उन्होंने कहा कि व्यक्तिमूलक कामों और योजनाओ से यह सब संभव हुआ है। इस दौरान उन्होंने आवर्ती चराई को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस मौके पर सीएम बघेल ने कहा कि दंतेवाड़ा में एनीमिया के खिलाफ अभियान चलाने की जरूरत है ताकि इसे जड़ से मिटाया जा सके। इसके लिए अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देश दिया गया। सीएम बघेल ने कहा कि गौठानों का क्रियान्वयन पूरी शक्ति से करना होगा, इसके लिए वन विभाग को विशेष प्रयास करना होगा। आवर्ती चराई को लेकर कहा कि इसके लिए छोटे नहीं बड़े रकबे में व्यवस्था की योजना बनाई जाए। उन्होंने कहा कि अगली बार आऊंगा तो बस्तर में केवल आवर्ती चराई के फील्ड देखने जाऊंगा।
सबके प्रयास से खत्म होगी नक्सल समस्या
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि क्षेत्र की नक्सल समस्या अकेले पुलिस की समस्या नहीं है बल्कि यह सभी के जीवन को प्रभावित कर रहा है। इसलिए पुलिस के साथ हम सबके सम्मिलित प्रयास से ही नक्सल समस्या का समाधान किया जा सकता है। समीक्षा बैठक के दौरान सीएम बघेल ने गोठानों में लापरवाही के लिए अधिकारियों पर नाराजगी जताई।
अंधरूनी इलाकों तक पहुंच रही हैं शासन की योजनाएं
सीएम बघेल ने कहा है कि अंधरूनी इलाकों तक शासन की योजनाएं पहुंच रही हैं और प्रशासन भी गांव गांव तक पहुंच रहा है। लोगो को यहां रोजगार मिल है। उन्होंने कहा कि हमें गांव को यूनिट मान कर युवाओं को रोजगार से जोड़ना है। आदिवासियों के बीच शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ रहा है जो कि सकारात्मक नजरिया है। सीएम बघेल ने कहा कि बस्तर प्राकृतिक सौंदर्य और अपनी जीवन शैली के लिए प्रसिद्ध है। सरकार का प्रयास है कि बस्तर में पर्यटन की सुविधाओं को बढ़ाना है ताकि देश विदेश से पर्यटक यहां आए।
Back to top button