छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुनकुरी विश्राम गृह में जिला अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक, दिए ये आवश्यक निर्देश…

CM Bhupesh Baghel: 
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुनकुरी विश्राम गृह में जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। अधिकारियों की इस समीक्षा बैठक में CM भूपेश बघेल नेलोगों को अनावश्यक परेशानी ना हो, इस बात का सभी अधिकारियों को विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने लोगों की आय बढ़ाने के लिए अधिकारियों को व्यक्तिगत रुचि लेकर कार्य करने की कही बात। इस दौरान CM बघेल ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषक मजदूर न्याय योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
READ MORE: Chhattisgarh Trains Cancelled:ट्रेनों के रद्द होने से रेलवे को भारी नुकसान, 1.89 लाख बर्थ के 5 करोड़ करने होंगे रिफंड
CM बघेल ने कहा कि जिले में बागवानी फसलों की अपार संभावनाएं हैं। इसलिए इस दिशा में कार्ययोजना के साथ आगे और कार्य करें। उन्होंने औषधि महत्व के पौधों एवं वनोपज का संग्रहण कर पैकेजिंग, मार्केटिंग एवं व्यापक स्तर पर व्यवसायीकरण करने के लिए कहा। इसके बाद उन्होंने महिला समूह को गौठान में विभिन्न गतिविधियों से जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही।
रेडी टू ईट प्रदान करने के दिए निर्देश
बैठक के दौरान CM बघेल ने कुपोषण स्तर में कमी लाने एनिमिक महिलाओं, गर्भवती महिलाओं, शिशुवती माताओ, छोटे बच्चों को गर्म भोजन, रेडी टू ईट गंभीरता से प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने मानव हाथी द्वंद को रोकने के लिए विशेष कार्य योजना बनाने के दिए निर्देश दिए। आगे उन्होंने जल स्तर में वृद्धि के लिए नरवा कार्यक्रम का प्रभावी क्रियान्वयन करने की बात कही।
READ MORE: Maharashtra: फडणवीस से मिले एकनाथ शिंदे , इधर बागी गुट के विधायक ने कहा- हम ही शिवसेना
शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी विकास 
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बैठक में अधिकारियों को शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी विकास करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों को समय सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए। सीएम बघेल ने अभियान चलाकर जिले में पात्र लोगों का जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए कहा, मात्रात्मक त्रुटि के दृष्टिगत जिन जातियों को अधिसूचित किया गया है, उसकी जांच कराकर समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button