छत्तीसगढ़

कोरिया दौरे से वापस लौटे CM बघेल, कहा- महाराष्ट्र में भाजपा विपक्ष को बर्दाश्त नहीं कर पा रही

CM Bhupesh Baghel: 
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को कोरिया जिले के दौरे से वापस रायपुर लौटे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की। बातचीत के दौरान उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी विपक्ष को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। इस बात की आशंका पहले से ही थी, इसीलिए किसी भी साम, दाम, दंड, भेद के माध्यम से सरकार गिराने में लगे हुए थे, जिसमें उन्हें सफलता मिली, लेकिन भाजपा को जश्न मानाने की क्या आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि भाजपा का असली चेहरा अब सामने आया है कि उन्होंने क्या खेल खेला और उसका असर क्या हुआ। भाजपा इस कोशिश में लगी हुई है कि विपक्ष की सरकार को कैसे गिराया जाए। यह प्रजातंत्र में उचित नहीं है।
READ MORE: Maharastra Crisis:उद्धव के इस्तीफे के बाद ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा हैशटेग “उखाड़ दिया”, संजय राउत की हो रही जम कर खिंचाई
आगे उन्होंने कहा, तोड़फोड़ की राजनीति को लेकर सीएम ने कहा यदि कोई विधायक या गुट नाराज हो, उसके बाद बदलाव समझ आता है, लेकिन जहां यह उद्देश्य हो कि किसी सरकार को गिराना है, उसके लिए घेराबंदी, बाड़ाबंदी, विधायकों की खरीफ फरोख्त की जा रही। चाहे राजस्थान हो, मध्यप्रदेश हो, कर्नाटक हो या फिर महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में तो गली गली घूमकर धर पकड़ कर ही रहे थे, जो उचित नहीं है।

Related Articles

Back to top button