रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक बार फिर उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में मोर्चा संभाल लिया है। मुख्यमंत्री ने रविवार को कुशीनगर में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा।
मुख्यमंत्री ने कहा, अब वक्त बदलाव का है। जनता समझ चुकी है कि ये जुमले की सरकार है और लोगों को आपस में लड़वाकर मुद्दों से भटका रही है। उन्होंने कहा, जनता इन्हें सबक सिखाएगी और खुद से जुड़े मुद्दों पर मतदान करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा, यूपी सरकार मानसिक रूप से दिवालिया हो चुकी है। इनके पास ना तो कुछ करने को है और न ही कुछ बताने को। उन्होंने कहा कि भाजपा अंग्रेजी मानसिकता की है। मंदिर मस्जिद और जात, धर्म के नाम पर लड़ा कर फूट डालो-राज करो के फार्मूले पर चलती है।
आज उत्तरप्रदेश के सामने यह प्रश्न है कि कब तक यहां की जनता जाति-धर्म के आधार पर वोट करेगी? वे कब अपने मुद्दों पर वोट करेंगे? यदि जनता चाहती है कि उनकी समस्याएं हल हों तो वोट उन्हें देना होगा जो उनके मुद्दों की बात कर रही है। कांग्रेस एकमात्र पार्टी है जो जनता की बात कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा, विपक्षी नेताओं का हेलीकॉप्टर रोका जा रहा है। कुशीनगर में चीनी मिले बंद हो गई। धान की कीमत आधी हो गई है। किसानों को दाम नहीं, नौजवानों को काम नहीं मिल रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की योजनाओं और कर्ज माफी, धान के सबसे अधिक दाम आदि का जिक्र भी किया।