बिग ब्रेकिंगसियासत

बड़ी खबर: विवादों के बीच शिक्षामंत्री के भाई ने दिया इस्तीफा, गरीब कोटे बने थे असिस्टेंट प्रोफेसर

यूपी| यूपी के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी के गृह जनपद सिद्धार्थनगर के कपिलवस्तु स्थित सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में उनके भाई की नियुक्ति मामले में नया मोड़ आ गया है। दरअसल आज बुधवार को उनके भाई ने असिस्टेंट प्रोफेसर पद से इस्तीफा दे दिया है।

READ MORE: क्यों खास हैं साल का पहला चन्द्रग्रहण, आज ये सावधानियाँ जरुर रखें

बात दें की नियुक्ति के बाद से ही ये मामला सोशल मीडिया पर छाया हुआ था। मंत्री के भाई अरुण द्विवेदी की नियुक्ति ईडब्ल्यूएस कोटे के अंतर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुई थी। यह मामला चर्चा में आया तो विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रमाण के आधार पर नियुक्ति देने की बात की थी, जबकि प्रदेश की कई हस्तियों ने प्रमाण पत्र के जांच की मांग की थी।

READ MORE: बाबा रामदेव को IMA ने भेजा एक हजार करोड़ का मानहानि नोटिस

मिली जानकरी के मुताबिक विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए करीब 150 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें मेरिट के आधार पर चयनित दस आवेदकों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। उसमें मंत्री के भाई अरुण द्विवेदी का नाम वरीयता सूची में दूसरे नंबर था। सोशल मीडिया पर मंत्री के भाई को बधाई से सिलसिला शुरू हुआ, उसके बाद आलोचना होने लगी थी।

READ MORE: Black Day: मोदी सरकार के 7 साल और किसान आंदोलन के 6 माह पुरे, काले झंडों से काला दिवस मना रोष व्यक्त कर रहे किसान

वहीं भाई की नियुक्ति को लेकर छिड़े विवाद पर मंत्री सतीश द्विवेदी ने भी सफाई दी थी, उन्होंने कहा था कि जिसे भी इस बारे में आपत्ति हो वो जांच करवा सकता है। वह एक अभ्यर्थी के रुप में आवेदन किया और विवि ने निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए चयन किया। इस मामले मेरा कोई हस्तक्षेप नहीं है। मैं विधायक और मंत्री हूं लेकिन मेरी आर्थिक स्थिति से मेरे भाई को आंकना उचित नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button