गुप्तचर विशेषछत्तीसगढ़मेडिकल

जज्बे को सलाम : 9 माह की गर्भवती नर्स करती रही कोरोना मरीजों की सेवा, बच्ची को जन्म देकर खुद कोरोना से चल बसी

कबीरधाम| छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले धीरे-धीरे काम हो रहे हैं| लगातार फ्रंटलाइन वर्कर हर हाल में अपनी कर्तव्यों का निर्वहन कर हम सभी को सुरक्षित रखने में जुटे हुए हैं| इसी बीच कबीरधाम जिले के ग्राम लिमो में एक नर्स 9 महीने से गर्भवती होते हुए भी अपनी जान की परवाह किये बिना दिन-रात मरीजों की सेवा करती रही, लेकिन खुद न बच सकी|

READ MORE: बड़ी खबर: विवादों के बीच शिक्षामंत्री के भाई ने दिया इस्तीफा, गरीब कोटे बने थे असिस्टेंट प्रोफेसर

दरअसल डयूटी के दौरान वह कोरोना की चपेट में आ गईं और एक बच्ची को जन्म देने के बाद उनकी कोरोना से मौत हो गई| मिली जानकारी के मुताबिक, दिवंगत नर्स प्रभा की पोस्टिंग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरवार खुर्द के लोरमी जिला मुगेली में थी जहां 9 माह से गर्भवती होते हुए भी वह कोविड वार्ड में ड्यूटी कर रही थीं|

READ MORE: क्यों खास हैं साल का पहला चन्द्रग्रहण, आज ये सावधानियाँ जरुर रखें

गर्भावस्था के दौरान वह ग्राम कापादाह में ही किराए का एक कमरा लेकर अकेली रहती थीं| वह वहीं से हॉस्पिटल में आना-जाना करती थीं| उनके पति भेजराज ने बताया कि प्रभा 9 माह की गर्भवती अवस्था में कोविड में ड्यूटी करती रहीं| 30 अप्रैल को प्रसव पीड़ा होने पर उन्हें कवर्धा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने सिजेरियन ऑपरेशन से एक बच्ची को जन्म दिया|

READ MORE: बाबा रामदेव को IMA ने भेजा एक हजार करोड़ का मानहानि नोटिस

हॉस्पिटल में रहते हुए उन्हें कई बार बुखार आया| डिस्चार्ज होने पर जब वह घर पहुंची तो बुखार के साथ खांसी शुरू हो गई| एंटीजन टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें कवर्धा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया|

READ MORE: Black Day: मोदी सरकार के 7 साल और किसान आंदोलन के 6 माह पुरे, काले झंडों से काला दिवस मना रोष व्यक्त कर रहे किसान

ऑक्सीजन लेवल कम होने पर उन्हें रायपुर रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान 21 मई की रात उनकी मृत्यु हो गई|उनके पति भेजराज ने बताया कि उन्होंने कई बार प्रभा को कहा कि छुट्टी ले लो लेकिन प्रभा गर्भवती होते हुए भी अपने कर्तव्य पर डटी रही|

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button