छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: CM बघेल के बयान के बाद मंत्री टीएस सिंहदेव ने दोबारा लिखा इस्तीफा

TS Singh Deo Resign: 
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने पद से इस्तीफा (TS Singh Deo Resign) दे दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान देती हुए कहा कि टीएस सिंहदेव का दिया कोई भी पत्र नहीं मिला है। मीडिया के जरिए इस्तीफे की जानकारी मिली हैं। आपस में चर्चा करेंगे कि क्या मुद्दा हैं।
CM बघेल के इस बयान के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आज दोबारा सीएम भूपेश बघेल को चिट्ठी भेजी है, जिसमें उन्होंने पंचायत विभाग के प्रभार से खुद को पृथक करने की सूचना दी है। मंत्री टी एस सिंहदेव अंबिकापुर में है, और देर शाम विधायक दल की बैठक में भी नहीं रहेंगे।
READ MORE: Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ का उपराष्ट्रपति बनना है तय! जानें- कैसा रहा है उनका राजनीतिक करियर…
आपको बता दें कि मंत्री सिंहदेव ने पंचायत विभाग में मन माफिक फैसले नहीं होने पर नाराजगी जताई थी, और उन्होंने विभाग के प्रभार से मुक्त होने का फैसला लिया। शनिवार को सिंहदेव के फैसले के बाद राजनीतिक हल्कों में काफी प्रतिक्रिया हुई थी।

Related Articles

Back to top button