छत्तीसगढ़भारतसियासत

छत्तीसगढ़: राष्ट्रपति निर्वाचन के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया मतदान

President Election 2022: 
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रपति निर्वाचन(President Election) के लिए विधानसभा में स्थापित मतदान केंद्र में मतदान किया।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि मतदान की प्रक्रिया आज सुबह 10 बजे शुरू हुई। सबसे पहला वोट अजय चंद्राकार ने डाला। वहीं, सत्ता पक्ष की तरफ से मोहन मरकाम ने सबसे पहले वोटिंग की। फिर एक-एक कर विधायकों का वोट डालने का क्रम शुरू हुआ।
READ MORE: छत्तीसगढ़: पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया के नेशनल प्रेसिडेंट का रायपुर आगमन, हुआ जोरदार स्वागत
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत के अलावा सरकार के मंत्री रविंद्र चौबे, डॉ. शिव डहरिया, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के अलावा विपक्षी विधायकों में नारायण चंदेल, समेत अन्य विधायकों ने भी मतदान दिया। भारत के राष्ट्रपति के चुनाव के लिए लोकसभा एवं राज्यसभा के निर्वाचित सांसदों और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र तथा पुडुचेरी संघ राज्य क्षेत्र सहित सभी राज्यों के निर्वाचित विधानसभा सदस्य मतदान करते हैं।
इस निर्वाचन में अलग-अलग राज्यों के प्रतिनिधित्व के मान में एकरूपता एवं समतुल्यता प्राप्त करने के लिए संसद और प्रत्येक राज्य की विधानसभा के प्रत्येक निर्वाचित सदस्य जितने मत देने के हकदार हैं, उनके मान का अवधारण करने के लिए प्रत्येक राज्य की जनसंख्या पर आधारित एक फार्मूला तैयार किया गया है जिसके मुताबिक इस निर्वाचन में एक सांसद के मत का मूल्य 700 है, जबकि छत्तीसगढ़ के विधायकों का मत मूल्य 129 है।

Related Articles

Back to top button