गौरव पथ ला तीज त्यौहार के गाढ़ा गाढ़ा बधाई
जी हाँ हम बात कर रहे हैं राजधानी के गौरव पथ की जहाँ कांग्रेस महिला नेत्रियों का जो की तीज त्योहार की बधाई देने के लिए साइकिल चलाने वाले मार्गों पर अपने बैनर पोस्टर व होर्डिंग्स लगाकर उस रास्ते को पूरी तरह से जाम कर दिया है। एक समय था जब भाजपा सरकार में होर्डिंग्स लगाये जाते थे, तो कांग्रेस के क़द्दावर नेता लोग यह बात कहते थे कि यह प्रचार प्रसार की सरकार है और आज ख़ुद कांग्रेस की सरकार आने से दिख रहा है की सरकार कोई भी हो अपनी पुरानी बातों पर अमल नहीं किया करते ।
भाजपा की सरकार तो चली गई है, और कांग्रेस की नई सरकार आ गई है लेकिन ढर्रा वही है । जहाँ जो दिखें वहाँ होर्डिंग्स और अपने प्रचार सामग्री से जगह को पाठ दिया जाए ऐसे बहूत से जगह जो कि प्रचार प्रसार का केंद्र बना हुआ है , इस बात का इन होर्डिग्स को देखकर के अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि किस तरह से पूर्ण बहुमत वाली सरकार अपने ताक़त का उपयोग करती है , इस तरह पूर्व महापौर किरणमयी नायक,सरकार में क़द्दावर मंत्री अनिला भेडिया , राज्यसभा सदस्य का फ़ोटो लगा हुआ है होर्डिंग्स पूरी सड़क को जाम कर रखा है , उनके क़रीबी कार्यकर्ताओं को यह बात का ज़रा भी अंदेशा नहीं है ,जो जनता के लिये रास्ते साइकल चलाने के लिए बनाए गए हैं उन रास्तों पर होर्डिंग नहीं लगाना चाहिए ।लेकिन सरकार तो कांग्रेस की है चाहे जो मन मर्ज़ी है या जाए जनता को जवाब कौन देगा इस बात का उन्हें ज़रा भी अफ़सोस नहीं है की जनता सरकार बनने के बाद उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती।