रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को फ़ोन किया। उन्होंने उनसे प्रदेश में कोविड-19 की तीसरी लहर के रोकथाम तैयारी की जानकारी ली है। साथ ही ओमिक्रोन वेरीयंट के संबंध में भी बातचीत की है। उन्होंने हॉस्पिटल, बेड, ऑक्सिजन आदि की उपलब्धता की जानकारी ली है।
असल में कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी देश में बढ़ते संक्रमण से चिंतित हैं। इसलिए उन्होंने छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल को फोन लगाकर संक्रमण के रोकथाम के लिए हो रही तैयारियों की जानकारी ली।
इसपर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बताया कि राज्य में समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने श्रीमती सोनिया गांधी जी को ब्रीफ देते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत से हमने सभी निकायों में नगर पालिका में जीते हैं और कुछ जिलों में इस प्रकार से पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण से इस प्रकार से रिजल्ट है तो जिम्मेदारी तय करनी होगी और उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रभारी जी आ रहे हैं और संगठन के जो प्रमुख है मोहन मरकाम वे निश्चित तौर से संज्ञान लेंगे और कड़ी कार्रवाई करेंगे |
कोरिया जिला के मुख्यालय और नगर पालिका बैकुण्ठपुर में बहुमत के बाद भी कांग्रेस अध्यक्ष नहीं बना पायी। बता दें कि कांग्रेस के 12 पार्षदों ने जीत हासिल की थी। एक निर्दलीय और 7 पार्षद भाजपा के जीते थे। लेकिन, समय के साथ स्थितियां ऐसे बदली की आज भाजपा प्रत्याशी नविता शिवहरे ने जीत गईं। जिसके बाद हरकत में आते हुए कांग्रेस पार्टी ने 2 निर्वाचित पार्षदों को पार्टी से निकाल दिया।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पी.एल. पुनिया तीन दिवसीय दौरे पर आज रायपुर आए। उनके तय कार्य्रकम के अनुसार आज दोपहर करीब 1 बजे वे रायपुर पहुंचे। वे कल से कांग्रेस नेताओं की लगातार बैठक लेंगे।
जानकारी के अनुसार पीएल पुनिया सोमवार सुबह 10 बजे राजीव भवन में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की बैठक लेने के बाद शाम 5 बजे प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शिरकत करेंगे। बता दें कि इसके बाद मंगलवार को सुबह 10 बजे राजीव भवन में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की बैठक लेकर तमाम दिशा निर्देश देंगे।
Back to top button