कांकेर। छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं। एक के बाद एक कोरोना विस्फोट से प्रदेश में दहशत का माहौल है। यहां के कई जिलों में कोरोना महामारी बेलगाम हो चुकी है। वहीं, राजधानी रायपुर में रोजाना डरावने आंकड़े सामने आ रहे हैं। अब इस बीच कांकेर में भी कोरोना विस्फोट हुआ है।
जानकारी के अनुसार, कांकेर जिले के कोतवाली TI शरद दुबे समेत 4 स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, जिले में 131 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के साथ अब ओमिक्रोन का आतंक भी जारी है। एक बार फिर कोरोना वायरस ने रफ्तार पकड़ ली है।
प्रदेश के अलग अलग जिलों में रोजाना कोरोना विस्फोट के मामले सामने आ रहे हैं, जिससे नए मामलों में काफी बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस हर रोज लोगों को चौंका रहे हैं। अकेले राजधानी रायपुर में ही कल 1692 नए केस आए हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ में 5525 नए मरीजों की पहचान हुई है और 8 लोगों की मौत हुई है।
Back to top button