देश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है साथ ही वैक्सीन की कमी की बात भी सामने आ रही है। इसी बीच एक राहत की खबर आ रही है। केंद्र सरकार ने रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-V (Sputnik V) के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। कोविशील्ड(Covishield) और कोवाक्सिन(Covaxin) के बाद भारत द्वारा अनुमोदित यह तीसरी वैक्सीन होगी। अब ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया इस पर फैसला लेगा। मंजूरी मिलने पर यह भारतीय कोरोना टीकाकरण अभियान में शामिल होने वाली स्पूतनिक-V तीसरी वैक्सीन बन जाएगी।
हैदराबाद स्थित दवा कंपनी डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज ने पिछले हफ्ते भारत में स्पूतनिक-V (Sputnik V) वैक्सीन के इस्तेमाल के लिए सरकार की मंजूरी मांगी थी। रूस का प्रत्यक्ष निवेश कोष ने डॉ. रेड्डीज के साथ सितंबर 2020 में भारत में स्पुतनिक-V (Sputnik V) के परीक्षणों के संचालन करने के लिए समझौता किया था।
कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, यूपी समेत कई राज्यों में सरकार ने वैक्सीन की कमी बताई थी जिसके बाद केंद्र सरकार को सफाई देनी पड़ी थी। इसी वजह से तीसरी वैक्सीन को मंजूरी देना बेहद जरूरी हो गया है। स्पुतनिक-V (Sputnik V)की वेबसाइट के अनुसार, रूसी वैक्सीन 91.6 फीसदी प्रभावी है। कंपनी यूएई, भारत, वेनेजुएला और बेलारूस में अपने वैक्सीन की तीसरे चरण की परीक्षण कर रही है।