बीजापुर| छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के सिलगेर में सुरक्षाबलों के कैंप के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन ने अब ग्रामीणों पर भी कोरोना का खौफ मंडरा रहा हैं| जारी आंकड़ों के मुताबिक बीजापुर-सुकमा के सीमावर्ती क्षेत्र के बासागुड़ा-तर्रेम-जगरगुंडा के इलाके में 121 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
READ MORE: CG Breaking: खुड़मुड़ा हत्याकांड की मास्टरमाइंड ‘निर्मला’ गिरफ्तार, ब्रेन मैपिंग रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
बात दें की बीजापुर और सुकमा कलेक्टर ने शनिवार को जिला स्तरीय कोरोना टॉस्क फोर्स बैठक लेकर इन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा भी की है। CMHO डॉ.बी.आर पुजारी ने भी ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते मामले के चलते गहरी चिंता जताई है।
READ MORE: 30 मई राशिफल : स्वास्थ्य थोड़ा खराब रहेगा, व्यापार में सावधानी बरतें, जानिए अपने राशि का हाल
किसान क्यों कर रहें हैं आन्दोलन?
बीजापुर और सुकमा की सीमा पर सिलगेर गांव में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का नया कैम्प बन रहा है। स्थानीय आदिवासी इसका विरोध कर रहे हैं। 13 मई से उन्होंने कैम्प स्थल के बाहर धरना दिया हुआ है। इस बीच 17 मई को घेराव और प्रदर्शन के बीच पुलिस ने गोली चला दी।
READ MORE: यादों में अजीत जोगी : कभी नंगे पाँव जाया करते थे स्कुल, ऐसे हुई पॉलिटिक्स में इनकी एंट्री, यहाँ पढ़िए पूर्व CM अजीत जोगी से जुड़ी कुछ खास बातें
इसमें 3 आदिवासियों की मौत हो गई और कुछ लोग लोग घायल हुए। पुलिस का कहना था, प्रदर्शनकारियों की आड़ में नक्सलियों ने कैम्प पर हमला किया था। जवाबी हमले में तीन लोग मारे गए। ग्रामीणों का आरोप यह भी है कि इस गोलीबारी में 3 नहीं बल्कि और भी ग्रामीणों की मौत हुई है।