कोरोना से आंखों की रोशनी हो रही कम, चश्में के लिए लोग परेशान
बिलासपुर. कोरोना वायरस शरीर के अन्य हिस्सों के साथ आखों को भी संकमित कर रहा है जिसके कारण आखों की रोशनी भी कम को रही है। लोगों को पावर के चश्मे की जरूरत पड़ रही है परंतु सरकार द्वारा पावर के चश्में की दुकानें नहीं खोलने देना समझ से परे है। ये कहना है बिलासपुर ऑप्टिकल एसोसिशन के सचिव अमर रूपानी का जबकि दवाइयां एवं पावर के चश्में की दुकान आवश्यक सेवाओं के अंतर्गत आते हैं।
Read More : भाजपा नेता कोरोना महामारी के बीच लगा रहे हैं ठुमके, विदेशी अर्धनंग्न डांसर के साथ वीडियो वायरल
अमर रूपानी ने बताया कि दुर्ग जिलें में जब सबसे पहले लॉकडाऊन लगा था तब वहा पावर के चश्में की दुकान खोलने की अनुमति दी गई थी पंरतु बिलासपुर में अनुमति नही दी गई है जिसके कारण चश्मा बनवाने के लिए लोग बहुत परेशान हो रहै हैं। अत: मेरा शासन के अनुरोध है कि आप्टीकल दुकान खोलने की अनुमति दी जाए ताकि लोगों की परेशानी न हो।
Read More : वीडियो : दारू पार्टी का लुत्फ उठाती महिलाओं का वीडियो वायरल, यूजर्स बोले- जीना इसी का नाम है