भारतमेडिकल

इंसानों से जानवरों तक पहुंचा कोरोना, इस चिड़ियाघर में 8 शेर हुए कोरोना संक्रमित

हैदराबाद। देशभर में कोरोना संक्रमण से लोगों में हाहाकार मचा हुआ है। लेकिन अब लोगों के साथ-साथ जानवरों तक भी कोरोना पहुंच चुका है। हैदराबाद के नेहरू जूलोजिकल पार्क में 8 एशियाई शेर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन सभी शेरों में कोविड-19 के लक्षण पाए जाने के बावजूद इनका व्यवहार फिलहाल सामान्य है। संक्रमित शेर को आइसोलेट कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें: वनोपज खरीदी में हुई गड़बड़ी को लेकर राज्यपाल ने वनमंत्री अकबर को लिखा पत्र, कड़े शब्दों में उठाए कई गंभीर सवाल
इस मामले पर पर्यावरण मंत्रालय ने कहा कि सभी संक्रमित शेर सामान्य रूप से खाना भी खा रहे हैं और इन सभी का इलाज शुरू कर दिया गया है। मंत्रालय ने कहा कि इनके संपर्क में आने वाले कर्मचारियों की जांच की जा रही है, हालांकि  जानवर से लोगों में कोरोना फैलने का अब तक एक भी मामला सामने नहीं आया है।
इसे भी पढ़ें: Breaking: राजधानी रायपुर समेत सभी जिलों में 15 मई तक Lockdown

चिड़ियाघर में काम करने वाले 25 कर्मचारी इस रिपोर्ट के आने से पहले संक्रमित हो गए थे इसलिए यह भी माना जा रहा है कि शेरों की देखभाल करने वालों से ही शेरों में संक्रमण हुआ हो। इनमें चार शेर और बाकी शेरनियां हैं।जानवरों में संक्रमण के बाद नेहरू जूलोजिकल पार्क को आम लोगों के लिए दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें: वीडियो: वैक्सीन लगवाने में लड़की ने किए इतने ‘नखरे’, यूजर्स बोले- 18+ वैक्सीनेशन शुरू, हमारे बहादुरों को देखो

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button