हैदराबाद। देशभर में कोरोना संक्रमण से लोगों में हाहाकार मचा हुआ है। लेकिन अब लोगों के साथ-साथ जानवरों तक भी कोरोना पहुंच चुका है। हैदराबाद के नेहरू जूलोजिकल पार्क में 8 एशियाई शेर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन सभी शेरों में कोविड-19 के लक्षण पाए जाने के बावजूद इनका व्यवहार फिलहाल सामान्य है। संक्रमित शेर को आइसोलेट कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें: वनोपज खरीदी में हुई गड़बड़ी को लेकर राज्यपाल ने वनमंत्री अकबर को लिखा पत्र, कड़े शब्दों में उठाए कई गंभीर सवाल
इस मामले पर पर्यावरण मंत्रालय ने कहा कि सभी संक्रमित शेर सामान्य रूप से खाना भी खा रहे हैं और इन सभी का इलाज शुरू कर दिया गया है। मंत्रालय ने कहा कि इनके संपर्क में आने वाले कर्मचारियों की जांच की जा रही है, हालांकि जानवर से लोगों में कोरोना फैलने का अब तक एक भी मामला सामने नहीं आया है।
इसे भी पढ़ें: Breaking: राजधानी रायपुर समेत सभी जिलों में 15 मई तक Lockdown
8 Asiatic lions housed in Hyderabad zoo have tested positive for SARS-COV2 virus. They’ve been isolated, responding well to treatment, behaving & eating normally. Preventive measures in place for staffers & zoo closed to visitors: Ministry of Environment, Forest & Climate Change pic.twitter.com/t65pfycXUH
— ANI (@ANI) May 4, 2021