मेडिकल

ले चुके हैं कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज, शरीर में काम कर रहा है या नहीं पता लगाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक…

पूरी दुनिया में कोरोना ने खलबली मचाई हुई है। पहले लोगों को वैक्सीन लगवाए गए। अब पूरे देश में फ्रंटलाइन वर्कर्स और गंभीर बीमारी से पीड़ित बुजुर्गों को बूस्टर डोज लगाए जा रहे हैं। इसे लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं। जैसे जो लोग दोनों डोज ले चुके हैं, क्या उन्हें तीसरे डोज की आवश्यकता है। आखिर लोगों को यह पता कैसे चलेगा? इसका जवाब जानने का क्या तरीका है? क्या इसमें बहुत पैसे लगते है?
असल में, इन सभी सवालों का जवाब एक टेस्ट करने से सामने आ जाएगा। इस टेस्ट का नाम है एंटीबॉडी टेस्ट। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि एंटीबॉडी टेस्ट कैसे और कहां किया जा सकता है? इस टेस्ट से आपको किन-किन बातों की जानकारी मिलेगी और कितनी देर में आपको रिपोर्ट मिल जाएगी।
जानिए आखिर एंटीबॉडी का मतलब क्या होता है?
जब कोई वायरस आपके शरीर में एंटर करता है तो उससे लड़ने के लिए शरीर में कुछ प्रोटीन बनते हैं, जो वायरस की तरह ही आपके शरीर में मौजूद होते हैं। ऐसे प्रोटीन को ही एंटीबॉडी कहते हैं।
वैक्सीन काम कर रही है या नहीं?
अगर आप एंटीबॉडी टेस्ट कराते हैं तो इससे इस बात का पता चलता है कि जो वैक्सीन हमें लगी हैं वो काफी है या हमें दोबारा लगवाने की आवश्यकता है। यदि आपने वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिए हैं और टेस्ट के बाद आपकी एंटीबॉडीज कम आती हैं तो इसका अर्थ है कि आपके शरीर में वैक्सीन का असर कम हो गया है, मगर आपके शरीर में यदि एंटीबॉडीज ज्यादा हैं तो इसका मतलब है कि अब भी आपके शरीर में वैक्सीन काम कर रही है।
केवल वैक्सीन लगवाने से बनेगी एंटीबॉडी?
नहीं, महज वैक्सीन से शरीर में एंटीबॉडीज नहीं बनती हैं। यदि आप कोरोना से रिकवर हो गए हैं और उसके बाद एंटीबॉडीज टेस्ट करवा रहें हैं इस स्थिति में भी आपके शरीर में एंटीबॉडी बनेगी, जो कि टेस्ट करवाने पर पता लग जाएगी। लेकिन अगर आप चाहें तो इस विषय में डॉक्टर से सलाह मशवरा कर सकते हैं।
एंटीबॉडी टेस्ट कराने का खर्च
एंटीबॉडी टेस्ट करवाने में लगभग 500 से 1000 तक का खर्च हो सकता है। हाल ही में, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने एंटीबॉडी की जांच के लिए डिप्कोवैन किट का निर्माण किया था, जिसकी कीमत मात्र 75 रुपए है।
रिपोर्ट मिलने में लगता है इतना समय
आपको बता दें कि एंटीबॉडी टेस्ट कराने के बाद रिपोर्ट मिलने में ज्यादा समय नहीं लगता है। 1-2 घंटे के भीतर आपको रिपोर्ट मिल जाती है।
रिकवर होने के इतने दिन बाद करवाएं टेस्ट
सबसे महत्वपूर्ण सवाल यह है कि रिकवर होने के कितने दिन बाद यह टेस्ट करवाना चाहिए। अगर आप कोरोना संक्रमण से रिकवर हो गए हैं, तो करीब 2 हफ्ते बाद आप ये टेस्ट करवा सकते हैं। यह इसलिए क्योंकि ठीक होने के 13-14 दिन बाद आपके शरीर में एंटीबॉडीज बन जाती हैं।

Related Articles

Back to top button