छत्तीसगढ़वारदात

हत्या के आरोपी भाजपा नेता के बेजा कब्जे पर चला बुलडोजर, पुलिस ने सील की तीन दुकानें…

भिलाई। कैंप-1 साईं नगर में हुई हत्या के मामले में पुलिस द्वारा हत्या के फरार आरोपी लोकेश पाण्डेय के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। यूपी से निकलकर बुलडोजर संस्कृति छत्तीसगढ़ भी पहुंच गई है। पुलिस ने फरार भाजपा नेता की रामनगर रोड सुपेला स्थित तीन दुकानों को सील कर बुलडोजर का खौफ दिखाया है। यही नहीं पुलिस लगातार फरार भाजपा नेता की लोकेशन पता करने का प्रयास कर रही है।
बता दें शनिवार की रात को साई नगर कैंप 1 निवासी रंजीत सिंह की हत्या कर दी गई। सफेद रंग की कार में सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने रंजीत सिंह को बेस बॉल के डंडे व चाकू से मारकर हत्या की और शव को सुपेला शास्त्री अस्पताल के पास फेंककर भाग गए। इस हत्या के मामले में अब तक पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है। वहीं हत्या में शामिल भाजपा नेता लोकेश पाण्डेय व अन्य एक आरोपी फरार है।
READ MORE: पूरे प्रदेश में सक्रिय हुआ मानसून, मौसम विभाग की चेतावनी- आज होगी भारी बारिश…
अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
इध्रर हत्या के आरोपी लेाकेश पाण्डेय की रामनगर रोड़ स्थित दुकानों पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है। बताया जा रहा है कि लोकेश पाण्डेय ने दुकानों के सामने अवैध कब्जा कर रखा था। यह दुकानें काफी पहले यहां है लेकिन अब तक बेजा कब्जा हटाया नहीं गया। वहीं हत्या के बाद फरार हुआ भाजपा नेता को खौफ में लाने के लिए बुलडोजर चलाए जाने की चर्चा हो रही है।
दुकान पर हुई थी हत्या की प्लानिंग
इस मामले में दुर्ग एसपी डॉ अभिषके पल्लव ने बताया कि हत्या की पूरी प्लानिंग लोकेश पाण्डेय की दुकान में बैठकर की गई थी। रात को दुकान से ही सभी रवाना हुए और अपने घर के पास दोस्तों के साथ बैठे रंजीत सिंह को डंडे व चाकू से मारा था। इस घटना के बाद पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है वहीं लोकेश पाण्डेय व अन्य फरार है। चुंकि हत्या की प्लानिंग लोकेश पाण्डेय की दुकान से हुई थी इसलिए दुकान को सील कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button