बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर विश्व प्रसिद्ध खिलाडी़ यानी फुटबाल प्लेयर रोनाल्डो की एक तस्वीर सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है। दरअसल, यह पोस्टर रोनाल्डो के एक फैन ने बनवाया है। ये पोस्टर शहर के बहुत से चौक-चौराहों में लगे हुए हैं। पोस्टर लगवाने वाला यह शख्स रोनाल्डो का इस कदर दीवाना है कि वह मिलने के लिए दस लाख रुपए खर्च कर सकता है। उसने बताया कि उसे फुटबाल से नहीं, वरन् रोनाल्डो से लगाव है।
बिलासपुर के नर्मदानगर निवासी फजले रसूल फैजल ट्रेडिंग का काम करते हैं। इसके साथ ही वे एक प्रॉपर्टी डीलर भी है। उन्होंने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबडेकर जयंती के मौके पर बिलासपुर शहर के कई जगहों में चौक पर शुभकामनाएं संदेश देते हुए पोस्टर लगावाया है।
इस पोस्टर में बाबा साहब की तस्वीर तो है ही लेकिन साथ ही इसमें फुटबाल प्लेयर रोनाल्डो की तस्वीर भी छपी हुई है। फजले रसूल फैजल रोनाल्डो के बहुत बड़े दीवाने हैं।
फजले रसूल फैजल ने कहा कि उन्होंने रोनाल्डो को पढ़ा है, उसके संघर्ष और फुटबाल के प्रति दीवानगी को पढ़कर वह उनके फैन हो गए। वे हर पर्व और उनके जन्मदिन के अवसर पर रोनाल्डो को याद किया करते हैं। इतना ही नहीं वे सोशल मीडिया के साथ चौक-चौराहों पर अपने खर्चे से उनके पोस्टर भी लगवाते हैं।
करना चाहते हैं किसी फुटबॉलर की मदद
फैजल रसल ने कहा कि वैसे तो रोनाल्डो से कभी मिला नहीं हूं, पर उनसे मिलने की इच्छा है। यदि मुझे कोई उनसे मिला दे तो मैं उसपर दस लाख रुपए खर्च भी कर सकता हूं।
आगे फैजल ने कहा कि बिलासपुर में फूटबाल खेल का क्रेज नहीं है। लेकिन यदि कोई है तो फूटबाल खेलने के लिए जरूरतमंद खिलाड़ी मिले, तो वे उसकी मदद और आगे बढ़ने के लिए हर तरह की मदद करने के लिए तैयार हैं।
Back to top button