भारत

गुप्तचर टेक: Jio जल्द उतारेगा सबसे सस्ता 5G Phone, 24 जून को होगा फैलसा

नई दिल्ली| Reliance AGM की ऑफिशियल तारीख की घोषणा हो गई है तो ऐसे में अटकलें चलने लगी हैं कि इस इवेंट में सबसे किफायती 5जी स्मार्टफोन की घोषणा हो सकती है। कंपनी ने ऐलान किया है कि वह इस महीने 24 जून को दोपहर 2 बजे अपनी 44वीं वार्षिक सालाना बैठक (एजीएम) का आयोजन करेगी।

READ MORE: Health Tips: इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर बढ़ाएं आँखों की रौशनी, जल्द उतर जाएगा चश्मा

आम लोगों के अलावा मार्केट में बैठे लोगों की इस साल होने वाली रिलायंस एजीएम 2021 की घोषणाओं पर नजरें रहेंगी। उम्मीद की जा रही है कि इस दौरान सस्ता Jio 5G फोन, JioBook लैपटॉप और 5G नेटवर्क से पर्दा उठाया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी किसी भी बात की ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।

READ MORE: PM मोदी आज शाम 5 बजे देश को करेंगे संबोधित, देंगे कोई राहत पैकेज या फिर चेतावनी?

बता दें की बीते साल Reliance Jio ने Google के साथ साझेदारी की घोषणा की थी। हाल ही में सुंदर पिचाई ने भी संकेत दिए हैं कि कंपनी फोन पर काम कर रही है। अब Reliance AGM ज्यादा दूर नहीं है इसलिए उम्मीद कि जा रही है कि कंपनी 5G सर्विस की घोषणा करने के साथ-साथ Jio Phone 5G भी पेश कर सकती है।

READ MORE: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर रोप दिए गांजा, जाँच में जुटा आबकारी विभाग

गौरतलब है कि इस फोन के काम में Reliance Jio का साथ टेक दिग्गज़ कंपनी Google दे रही है और जियो का यह 5G फोन गूगल के साथ मिलकर ही बनाया जा रहा है। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट की मानें तो जियो 5जी फोन का डेवलेपमेंट वर्क पूरा होने के बाद कंपनी वित्त वर्ष 2021 की दूसरी तिमाही में इसे मार्केट में सेल के लिए पेश करेगी। यानि Jio 5G Phone भारत में लॉन्च 44वीं एजीएम मीटिंग में ही ऑफिशियली लॉन्च किया जा सकता है। लीक रिपोर्ट्स की माने तो इस 5G JioPhone का प्राइस 25000 रुपए के आस-पास हो सकता है।

READ MORE: छत्तीसगढ़ : गृहमंत्री के रिश्तेदार ने की खुदकुशी, कारण अज्ञात, जाँच में जुटी पुलिस

अब तक जो लीक सामने आए हैं उसके अनुसार जियो 5जी फोन में 5 इंच से बड़ी स्क्रीन देखने को मिल सकती है। यूजर फ्रेंडली होने के चलते इस फोन में शार्टकट गूगल असिस्टेंट बटन दिया जा सकता है। फोन एंडरॉयड गो ओएस पर लॉन्च हो सकता है और इसी लिए फोन में 2 जीबी तक की रैम मैमोरी दी जा सकती है।

READ MORE: वैक्सीनेशन को लेकर बड़ा ऐलान, 45 से ज्यादा की उम्र वालों ने जहां वोट डाला वहीं लगेगी कोरोना वैक्सीन

आशा है कि फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट कम से कम 256 जीबी तक का होगा। वहीं वीडियो कॉलिंग का लुफ्त उठाने के लिए 5 मेगापिक्सल तक का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। पावर बैकअप के लिए जियो 5जी फोन में 3,000एमएएच तक की बैटरी दी जा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button