भारत

ड्रैगन को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब, भारत ने चीन बॉर्डर पर तैनात किए 50 हजार अतिरिक्त सैनिक

चीन(China) की चालबाजियों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारत ने चीन(China) के साथ अपनी सीमा पर कम से कम 50,000 अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती की है। वर्तमान में चीन से लगी सीमा पर भारत के 2 लाख सैनिक मौजूद हैं जो 2020 की तुलना में 40 प्रतिशत ज्यादा है। हालांकि, भारतीय सेना और प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से किसी के प्रवक्ता ने इस संबंध में पूछे गए सवाल पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
READ MORE: T20 World Cup: भारत नहीं UAE में होगा T20 विश्व कप, BCCI ने किया ऐलान
भारत ने पिछले कुछ महीनों में चीनी(China) सीमा से सटे तीन अलग-अलग इलाकों में सैन्य टुकड़ियों और युद्धक विमानों को तैनात किया है। ड्रैगन की विस्तारवादी नीति पर लगाम कसने और चीन(China) सीमा पर कड़ी निगरानी के लिए भारत ने करीब दो लाख सैनिकों को तैनात कर किया है, जो पिछले साल के मुकाबले 40 फीसदी ज्यादा है।
READ MORE: छत्तीसगढ़: प्रेमिका संग खेत में था प्रेमी, जिसने देखा उसको उतारा मौत के घाट, 10 साल बाद ऐसे खुला राज…
मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार भारत
भारतीय सैनिकों की तैनाती बढ़ाने के पीछे मकसद है कि अगर जवानों के सामने गलवान जैसी कोई स्थिति आती है तो उनके पास विकल्प होगा कि वह मुंहतोड़ जवाब दे सकें। इस रणनीति को ऑफेंसिव डिफेंस के तौर पर जाना जाता है।
READ MORE: Amazon पर छत्तीसगढ़ की हर्बल्स प्रोडक्ट्स की धूम, कुछ ही घंटों में खाली हुए स्टॉक
बता दें कि चीन ने भी कुछ समय पहले सीमा पर अपने सैनिकों की संख्या बढ़ाई थी। भारत ने सैनिकों की संख्या बढ़ाने के अलावा सीमा पर हथियारों की मूवमेंट को लेकर भी प्लान तैयार किया है। भारत ने सीमा के नजदीक बिल्डिंग्स, बम प्रूफ बंकरों और नए एयरफील्ड आदि का विकास किया है।
READ MORE: जानिए क्या हैं सारकेगुड़ा कांड? एक बार फिर सिलगेर में जुट रहे हैं हजारों की संख्या में ग्रामीण
भारत ने पहले चीन से लगती सीमा पर ड्रैगन के अतिक्रमण को रोकने के लिए सैनिक तैनात कर रखे थे, लेकिन अब दल-बल में भारी वृद्धि करके जवाबी हमला करने और चीनी सीमा में प्रवेश करने की क्षमता भी हासिल कर ली है। भारत अब चीन के खिलाफ भी ‘ऑफेंसिव डिफेंस’ की रणनीति अपनाने में नहीं हिचकेगा। इसके लिए एक घाटी से दूसरे घाटी तक सैनिकों और हल्के हॉवित्जर तोपों को लाने-ले जाने में हेलिकॉप्टरों की भी तैनाती सुनिश्चित की गई है।
READ MORE: मोटे और भारी-भरकम पुलिसवालों को इनाम देगी सरकार, जानिए क्या रखी गई है शर्त 
चीन ने सीमा पर कितने सैनिकों को तैनात कर रखा है, इस बारे में कोई साफ संख्या उपलब्ध नहीं है लेकिन हाल में ये पता चला है कि चीनी सेना ने तिब्बत से अतिरिक्त बलों को, जो हिमालय के साथ विवादित क्षेत्रों में गश्त के लिए जिम्मेदार थे, शिनजियांग कमांड में स्थानांतरित कर दिया है। केंद्र इसे चीन के खिलाफ आक्रामक रक्षात्मक स्तर पर जाने का बढ़िया अवसर मान रहा है वहीं सैन्य विशेषज्ञों का मानना है कि सीमा प्रबंधन प्रोटोकॉल के टूटने को देखते हुए दोनों तरफ बहुत अधिक तैनाती जोखिम भरी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button