गुप्तचर विशेषफैशनलाइफस्टाइल
Eid Special Recipe: ईद पर ट्राई करें ‘हैदराबादी चिकन दम बिरयानी’ रेसिपी, स्वाद में बेहद लाजवाब होती ये बिरयानी
हैदराबादी चिकन दम बिरयानी की आसान रेसिपी
द गुप्तचर डेस्क| आज ईद का मौका हैं और बिरयानी का जिक्र न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। बिरयानी के बिना ईद की पार्टी अधूरी सी लगने लगती है। हैदराबादी चिकन दम बिरयानी ऐसी ही एक ईद स्पेशल रेसिपी में से एक है। हैदराबादी चिकन दम बिरयानी का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है।
Read More: छत्तीसगढ़ : ओपन स्कूल की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएँ स्थगित
यह डिश ईद पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है। इस नॉन वेजिटेरियन राइस डिश को हैदराबाद में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी पसंद किया जाता है। हैदराबादी चिकन बिरयानी की खासियत यह है कि इसे धीमी आंच पर पकाया जाता है, जो इसे और भी स्वादिष्ट बनाता है। तो आइए जान लेते हैं कैसे बनाई जाती है यह टेस्टी रेसिपी।
हैदराबादी चिकन दम बिरयानी बनाने के लिए सामग्री:
-1 किलो मीट
-1 टेबल स्पून नमक
-1 टेबल स्पून अदरक-लहसुन पेस्ट
-1 टेबल स्पून लाल मिर्च पेस्ट
-1 टेबल स्पून हरी मिर्च का पेस्ट (स्वाद के लिए आप इसमें भुनी हुई प्याज भी डाल सकते हैं)
-1/2 टेबल स्पून इलायची पाउडर
-3-4 दालचीनी स्टिक
-1 टेबल स्पून जीरा
-4 लौंग
-जावित्री
-स्वादानुसार मिंट की पत्ती
-2 टेबल स्पून नींबू का रस
-250 ग्राम दही
-4 टेबल स्पून घी
-750 ग्राम चावल (अधकचे पके हुए)
-1 टी स्पून केसर
-1/2 कप पानी
-1/2 कप तेल
हैदराबादी चिकन दम बिरयानी बनाने की विधि:
हैदराबादी चिकन दम बिरयानी बनाने के लिए सबसे पहले चिकन को साफ करने के बाद उसे एक पैन में नमक, अदरक-लहसुन का पेस्ट, लाल मिर्च पाउडर, हरी मिर्च पेस्ट, भुनी प्याज, इलायची पाउडर, दालचीनी, जीरा, लौंग, जावित्री, मिंट की पत्ती और नींबू के रस के साथ अच्छे से मिला दें।
Read More: झोलाछाप डॉक्टरों का हौसला बुलंद, उनकी पोल खोलने पर पत्रकारों को दिया जा रहा धमकी.. जानिए पूरा मामला