जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक बार फिर हाथियों ने उत्पात मचाया हुआ है। शनिवार देर रात हाथियों के झुंड ने एक युवक को बेरहमी से कुचल डाला जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के दौरान युवक का एक भाई घायल हो गया। वहीं, दूसरे भाई ने भागकर अपनी जान बचाई। हाथियों ने दो मकानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। बताया जा रहा है कि तीनों भाई दे रात घर के बाहर शोर सुनकर बाहर निकले थे। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने सुबह परिवार को आर्थिक सहायता दी है। हादसा कुनकुरी क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, कुनकुरी से लगभग 8 किमी दूर खारी झरिया गांव में देर रात 4 हाथियों ने हमला बोल दिया। रात लगभग 10.30 बजे हाथियों का दल गांव में पहुंचा और दो मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। फिर हाथियों का झुंड 25 साल के युवक अब्राह्न तिग्गा के घर के बाहर जा पहुंचा। वे बाड़ी में लगे कटहल खा रहे थे। शोर सुना तो अब्राह्न और उसके दोनों भाई बाहर निकल आए। उनको देख हाथियों ने उन पर हमला कर दिया।
इस दौरान तीनों युवक जान बचाने के लिए मौके से भागने लगे। मगर अब्राह्न तिग्गा को हाथियों ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। एक भाई घायल हो गया है। इस घटना के बाद से ही गांव में दहशत का मौहाल है। सूचना मिली तो वन विभाग की टीम सुबह पहुंची, मगर तब तक हाथी जा चुके थे। वन अधिकारी नवीन निराला पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को आर्थिक सहायता मुहैया कराई है।