जम्मू कश्मीर| जम्मू के राजौरी जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है| दरअसल राजौरी के नौशेरा में भीख मांगकर अपना गुजारा करने वाली बुजुर्ग महिला को एक झोपड़ी से नोटों से भरा बक्सा मिला| इस घटना के सामने आने के बाद अधिकारी भी हैरान रह गए हैं|
READ MORE: शराबियों के लिए खुशखबरी, आबकारी विभाग ने जारी किया आदेश, आज से खुलेंगी विदेशी शराब दुकानें
भीख मांगकर गुजारा करने वाली इस बुजुर्ग महिला की झोपड़ी से करीब 2 लाख 60 हजार रुपये मिलने के बाद हड़कंप मच गया| मिली जानकरी के मुताबिक पिछले करीब 30 साल से एक बुजुर्ग महिला सड़क किनारे एक फटे-कटे तिरपाल और टूटी-फूटी लकड़ियों से बनी झोंपड़ी में रह रही थी|
वह यहां-वहां भीख मांगकर अपना गुजारा करती थी| 70 वर्षीय इस बुजुर्ग महिला को प्रशासन ने वहां से हटाकर उसे वृद्ध आश्रम शिफ्ट कर दिया| इसके बाद प्रशासन उस भीख मांगने वाली महिला की झोपड़ी हटाने के लिए पहुंचा तो अधिकारियों के होश उड़ गए|
READ MORE: पाउडर से कैंसर मामले में जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी को झटका, देना होगा 15500 करोड़ मुआवजा
झोपड़ी के अंदर नोटों की गड्डियां मिली, जिसे गिनने के लिए कई कर्मचारियों को लगाना पड़ा| अधिकारियों ने यह नोट गिना तो टोटल 2 लाख 60 हजार रुपये के नोट निकले. यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है| दरअसल, राजौरी के उप जिला नौशहरा के वार्ड नंबर नौ में झोपड़ी में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला घूम-घूमकर भीख मांगती थी|
READ MORE: रेसिपी : स्वादिष्ट सोया कबाब का स्वाद भूल नहीं पायेंगे आप