जांजगीर/ राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में काफी बारिश हो रही है। इस वजह से नदी नालें उफान पर हैं। इस बीच अब दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां जिले में बाइक में पिता के साथ एनीकट पार कर रहा चार साल का बच्चा बाइक फिसलने (Four year old boy drowned in river) से नदी में बह गया।एसडीआरएफ ने कई घंटों तक बच्चे की तलाश की लेकिन अंधेरा होने के चलते राहत कार्य रोक दी गई है।
यह घटना जांजगीर के मुलमुला थाना क्षेत्र के मानाडेरा – कोसा गांव में की है। पामगढ़ थाना क्षेत्र के डोंगाकोहरौद गांव का प्रकाश पटेल अपनी पत्नी व चार साल के बेटे के साथ मल्हार के पास किसी गाँव में गया था। वह कल दोपहर बाइक से मल्हार की ओर से अपने गांव आ रहा था। जब वह मानाडेर- कोसा गांव पहुँचा तो यहां लीलागर नदी पर बने एनीकट को पार करने लगा। बारिश के कारण यहां नदी का जलस्तर बढ़ गया है और एनीकट के ऊपर 2 फीट पानी बह रहा है इस जलमग्न एनीकट को प्रकाश पटेल पार कर रहा था।
बताया जा रहा है कि प्रकाश पटेल ने बाइक की टंकी में अपने 4 साल के बेटे शुभम को बिठाया था और पत्नी पैदल थी। एनीकट के ऊपर तेज बहाव में कुछ दूर जाते ही बाइक नहीं सम्भली और बाइक समेत प्रकाश उसका बेटा शुभम एनीकट से लीलागर नदी में गिर पड़े। प्रकाश किसी तरह तैर कर वापस आ गया। वहीं, उसका चार साल का शुभम नदी में बह गया। सूचना पर पहुँची एसडीआरएफ़ के गोताखोरो ने कल बच्चे की तलाश शुरू की पर वह चार पांच घंटों तक मिल नही सका। फिर अंधेरा होने के कारण कल तलाश रोक दी गई। आज फिर से तलाश शुरू की गई है।