रायपुर| सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज फिर पेट्रोल व डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी हुई है। आज डीजल की कीमत 25 से 27 पैसे तो वहीं पेट्रोल की कीमत भी 22 से 23 पैसे तक बढ़ी है।
READ MORE: राज्य सरकार ने सभी जिला कलेक्टरों को जारी किया दिशा-निर्देश, छत्तीसगढ़ में अब नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन
जानें प्रमुख महानगरों में कितनी है कीमत
शहर डीजल पेट्रोल
रायपुर 91.24 91.75
दिल्ली 84.32 93.44
मुंबई 91.57 99.71
कोलकाता 87.16 93.49
चेन्नई 89.11 95.06
READ MORE: सरकार का अहम फैसला: कोरोना से मृत शिक्षकों के आश्रितों को असिस्टेंट टीचर और क्लर्क पद पर मिलेगी नियुक्ति
प्रतिदिन 6 बजे बदलती है कीमत
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं।
READ MORE: गृहमंत्री ने ली खनिज न्यास की शासी परिषद की बैठक, खनिज प्रभावित क्षेत्रों के विकास के लिए दी 12.21 करोड़ रुपये की स्वीकृति
पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।