गुप्तचर विशेष
युवाओं के लिए सुनहरा अवसर! रेलवे करा रहा है 3500 लोगों की नौकरी के लिए फ्री ट्रेनिंग का आयोजन, जानिए कैसे करें अप्लाई
युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है। जल्द ही उत्तर रेलवे युवाओं को कौशल विकास योजना के तहत ट्रेनिग देने वाली है। इस योजना में 3500 बेरोजगारों को ट्रेनिंग देने की योजना बनाई गई है ताकि उन्हें सबल बना सकें। उन्हें रेलवे लखनऊ और बनारस में प्रशिक्षण देने की पूरी व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था के तहत ही लखनऊ के चारबाग में ट्रेनिंग के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इच्छुक व्यक्ति ट्रेनिंग के लिए रेलवे के बेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। फिर शार्टलिस्ट होने पर रेलवे द्वारा उन्हें प्रशिक्षण के लिए बुलाया जाएगा।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0
जानकारी के मुताबिक, उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक, आशुतोष गंगल ने कहा है कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 के तहत भारतीय रेलवे युवाओं को उद्योगों से संबंधित कौशल प्रशिक्षण देगी। प्रशिक्षण के द्वारा उन्हें बेहतर आजीविका प्राप्त करने में मदद करेगी। इसलिए रेल कौशल विकास योजना की शुरूआत से इस दिशा में सरकार अपना कदम बढ़ा रही है।
Read More अजब गजब : अस्पताल में जन्मा 24 अँगुलियों वाला बच्चा, डॉक्टर हैरान, माँ बोली…..
कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के नेतृत्व में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा भारत के बेरोजगार युवाओं को रोजगार कौशल प्रदान करने के लिए जुलाई, 2015 में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की शुरूआत की गयी थी। इस योजना को राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा लागू की जा रही है।
3500 युवाओं को मुफ्त में ट्रेनिंग
आशुतोष गंगल ने बताया कि रेलवे के ज़ोनल रेल और उत्पादन इकाईयां आने वाले 3 वर्षों में क्रमश: 2500 और 1,000 युवाओं को रेलवे प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षण देने वाली है। बनारस लोकोमोटिव वर्क्स– रेलवे में रेल कौशल विकास योजना का प्रशिक्षण देने के लिए नोडल प्राधिकरण निर्मित किया गया है।
Read more आखिर क्यों मुहर्रम के महीने में मातम मानतें हैं मुसलमान ? सिया सुन्नी के बीच त्यौहार में क्या अंतर
जानकारी के अनुसार, इसमें फीटर (fitter) और इलैक्ट्रिशियन (electrician) को भी शॉर्टलिस्ट किया है। इस योजना के लिए सौ घण्टे की प्रशिक्षण अवधि का एक पाठ्यक्रम मॉड्यूल तैयार किया गया है, ताकि प्रशिक्षण में कोई कमी न रह जाए। इस प्रशिक्षण में 70 फीसदी व्यावहारिक और 30 फीसदी सैद्धांतिक सामग्री शामिल की जाएंगी।
बता दें कि इस प्रशिक्षण योजना के पहल के लिए उत्तर रेलवे के पर्यवेक्षक प्रशिक्षण केन्द्र, चारबाग, लखनऊ ने दिनांक 20.09.2021 से शुरू होने वाले पहले और दूसरे बैच के प्रशिक्षण के लिए अधिसूचना अभी से ही जारी कर दी है।
गंगल ने जानकारी दी कि इस प्रशिक्षण की अधिसूचना, आवेदन फॉर्म एवं अन्य महत्वपूर्ण सूचना उत्तर रेलवे की वेबसाइट nr.indianrailways.gov.in–>समाचार एवं भर्ती सूचना–>रेल कौशल विकास योजना पर उपलब्ध हैं जहां से आप सारी जानकारी ले सकते हैं।
कोई भी इच्छुक युवक जो प्रशिक्षण लेना चाहते हैं वह इस बेबसाइट पर जाकर अपना फार्म भर सकते हैं। इसके बाद संबंधित विभाग नाम शार्टलिस्ट करके युवकों को बुलाएगा फिर उनको प्रशिक्षण दी जाएगी।
Read More गर्लफ्रेंड के घर पर ही दफन मिली युवक की लाश, पुलिस ने ऐसे पता लगाया