GOOGLE BOY OF MATHEMATICS:
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक ऐसा बालक है जिसका नाम है अरमान, वह मिनटों में ही गणित के सवालों को हल कर लेता है इस बालक का दिमाग कंप्यूटर की तरह तेज चलता है। कंप्यूटर की तरह तेज चलने वाले दिमाग की वजह से बहुत कम उम्र में उसने दो वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।
इस छोटे बच्चे का पूरा नाम अरमान उभरानी है। छोटे बच्चे की प्रतिभा को देखकर 2022 में इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ लंदन के हावर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड से इसे नवाजा गया। इस बच्चे को अवार्ड मिला है साथ ही वह सबसे कम उम्र में गणित के गुणांक को हल करने वाला बच्चा बन गया है।
आमतौर पर इस उम्र में बच्चे बोलना, पढ़ना सीखते हैं और तो और इस उम्र में बच्चे खेलने पर ज्यादा ध्यान देते हैं। लेकिन अरमान नाम का यह बच्चा का दिमाग कंप्यूटर की तरह काम करता है। बिलासपुर के तोरवा में रहने वाले इस बच्चे का नाम अरमान उभरानी है।
अरमान की मां का नाम साइना उभरानी है। उन्होंने बताया उनके बच्चे को गणित से बहुत ज्यादा लगाव है। उसकी याददाश्त बहुत तेज है। उसे गणित के सवालों को हल करने में ज्यादा रुचि है आगे साइना ने बताया की उनके बच्चे की तेज दिमाग और याददाश्त को देखकर उसे लगा कि क्यों ना उसे गणित के लिए तैयार किया जाए। अब वह खुद ही मिनटों में गणित के गुणांक को हल कर लेता है।
अभी अरमान 4 साल 11 महीने का है लेकिन अभी से ही उसका दिमाग कंप्यूटर की तरह तेज है गणित के गुणांकों को मिनटों में हल करने की क्षमता रखता है। ऑनलाइन कॉम्पिटिशन में उसने 2 से 20 तक के गुणांक को महज 8 मिनट 3 सेकंड में हल करके हावर्ड वर्ल्ड रिकार्ड में स्थान बनाया।
16 मिनट में हल कर लिए 86 सवाल
अरमान महज 4 साल 11 महीने का है। वह गणित के गुणांक को मिनटों में हल करने की क्षमता रखता है। उसने ऑनलाइन कॉम्पिटिशन में 2 से 20 तक के गुणांक को मात्र 8 मिनट 3 सेकंड में हल करके हावर्ड वर्ल्ड रिकार्ड में अपना स्थान बनाया।
इसी प्रकार इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के लिए ऑनलाइन आयोजित की गई एक परीक्षा में अरमान ने गणित के 86 प्रश्नों को महज 16 मिनट में हल कर लिया और वर्ल्ड रिकार्ड पर कब्जा कर लिया।
इसके अलावा अरमान ने 100 गुणांक को 3 गुणा एक से मात्र 12 मिनट 8 सेकंड में हल करके अपने ही पहले रिकार्ड को तोड़ने में कामयाबी हासिल की। मात्र 5 साल के बच्चे अरमान के इस हुनर को मिले अवार्ड से नया जोश मिलेगा। वह खेल-खेल में ही गणित के सवालों को हल कर लेता है। वह कम्प्यूटर से भी तेज बोलता है।
Back to top button