गुप्तचर विशेषलाइफस्टाइल
Happy Friendship Day 2021: अपने रूठे दोस्तों को मनाने के लिए इस फ्रेंडशिप डे भेजें ये खास संदेश…
‘फ्रेंडशिप डे’ आज पूरे देश में बहुत ही धूम- धाम से मनाया जा रहा है। बता दें कि इस दिन को खास बनाने के लिए लोग अपने दोस्तों को मैसेज, एसएमएस, शायरी, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे है। जहां रूठे दोस्त को गिफ्ट देकर मनाने की कोशिश और साथ ही लोग अपने दोस्तों के साथ घूम रहे है।
READ MORE: आज से बदल जाएंगे ये 5 नियम, जानिए कैसे पड़ेगा आपकी जेब पर असर
आज का दिन अपने रूठे हुए दोस्त को मनाने का अच्छा मौका है। अपने दोस्त को उनकी फेवरेट चीजें गिफ्ट करने के लिए आज से बेहतर दिन और कोई हो ही नहीं सकता है। आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसकी जिंदगी में एक ऐसा दोस्त हो जिसे बेझिझक अपनी सारी बातें शेयर कर सके। वैसे तो हमारे लाइफ में दोस्त तो बहुत होते है , मगर सच्चा दोस्त मिलना बहुत मुश्किल होता है।
READ MORE: श्रद्धा कपूर की पर्सनल WhatsApp चैट हुई लीक, स्पेशल वन से कर रही थीं बात, फैंस ने पैपराजी की लगा दी क्लास
ऐसे मनाएं अपने रूठे दोस्तों को…
1. दोस्ती करो लेकिन कभी धोखा मत देना,
किसी को आंसुओ का तोहफा मत देना,
दिल से जो रोए कोई तुम्हें याद करके,
ऐसा कभी किसी को मौका मत देना।
2. ज़िन्दगी हर पल कुछ खास नहीं होती,
फूलों की खुशबू हमेशा पास नहीं होती,
मिलना हमारी तक़दीर में था वरना,
इतनी प्यारी दोस्ती इत्तेफाक नहीं होती।
READ MORE: ऑनलाइन गेम में 40 हजार गंवाने पर 13 साल के छात्र ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा – मां आई एम सॉरी, आप रोना मत
3. क्यूं हर मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,
क्यूं हर गम को बांट लेते हैं दोस्त,
न रिश्ता खून का, न रिवाज से बंधा है
फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त।
4. साथ रहते यूं ही वक़्त गुजर जाएगा,
दूर होने के बाद कौन किसे याद आएगा,
जी लो ये पल जब तक साथ है दोस्तों,
कल क्या पता वक़्त कहां ले के जाएगा।
READ MORE: Health: शराब के साथ भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन, सेहत के लिए होते हैं बेहद खतरनाक
5. दोस्ती कोई खोज नहीं होती
और यह हर रोज नहीं होती
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह न समझना
पलकें कभी आंखों पर बोझ नहीं होतीं




