आस्थाभारत

हरिद्वार कुंभ हो सकता है समाप्त, प्रधानमंत्री मोदी ने स्वामी अवधेशानंद से कुंभ मेला को समाप्त करने की अपील की

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण अब हरिद्वार कुंभ मेला समाप्त हो सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुंभ मेला को लेकर जानकारी साझा की। प्रधानमंत्री मोदी ने आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि से फोन पर बात कर कुंभ मेला को समाप्त करने की अपील की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा ”आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी से आज फोन पर बात की। सभी संतों के स्वास्थ्य का हाल जाना। सभी संतगण प्रशासन को हर प्रकार का सहयोग कर रहे हैं। मैंने इसके लिए संत जगत का आभार व्यक्त किया।”

प्रधानमंत्री मोदी ने संतों से कुंभ मेला समाप्त करने की अपील की। प्रधानमंत्री ने ट्वीट में लिखा, ”मैंने प्रार्थना की है कि दो शाही स्नान हो चुके हैं और अब कुंभ को कोरोना के संकट के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाए। इससे इस संकट से लड़ाई को एक ताकत मिलेगी।”

महामंडलेश्वर अवधेशानंद ने की जनता से अपील

प्रधानमंत्री से बातचीत के बाद जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी ने भी सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान का हम सम्मान करते हैं। स्वयं एवं अन्य के जीवन की रक्षा महत पुण्य है। मेरा धर्म परायण जनता से आग्रह है कि कोविड की परिस्थितियों को देखते हुए कोरोना के नियमों का निर्वहन करें।’

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button