नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर में शुक्रवार देर रात से बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव (Waterlogged) होने से गाड़ियों की रफ्तार भी सुस्त पड़ चुकी है। यहां तक कि एयरपोर्ट के रनवे पर भी समंदर जैसा सैलाब दिखाई दे रहा है। दिल्ली का जखीरा अंडरपास में 10 फीट तक पानी भरने की वजह से आवाजाही प्रभावित हो गई है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने वीकेंड पर दिल्ली में मध्यम से भारी बारिश (Heavy Rainfall) का अनुमान लगाया है।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में देर रात से गरज- चमक के साथ बारिश लगातार जारी है। दिल्ली में रात से हो रही बारिश के कारण सड़कों पर फिर से पानी भरने (Waterlogging) लगा है। वहीं मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश की संभावना जताई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर के लिए बारिश को लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी दिया है।
बता दें कि राजधानी दिल्ली में बारिश और तेज हवाओं के बीच तापमान (Delhi Temperature) में गिरावट देखने को मिली है। यहां तक कि दिल्ली का तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री नीचे पहुंच गया है। मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा सहित एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी रहने की आशंका जताई है।
भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव (Waterlogged) होने से गाड़ियों की रफ्तार भी सुस्त पड़ी हुई है। वहीं, एयरपोर्ट के रनवे पर भी समंदर जैसा सैलाब दिखाई दे रहा है। दिल्ली का जखीरा अंडरपास में 10 फीट तक पानी भरने के कारण आवाजाही प्रभावित हो गई है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने वीकेंड पर दिल्ली में मध्यम से भारी बारिश (Heavy Rainfall) की संभावना जताई है।