Business

आपको भी कम समय में बनना है अमीर, तो इन म्यूचुअल फंड में करें निवेश, 5 साल में देगा 42% रिटर्न

Investment Option: भारत में एफडी और स्मॉल सेविंग काफी लोकप्रिय हैं. जब भी किसी आम नागरिक के पास थोड़ी बहुत सेविंग होती है, तो वह तुरंत एफडी कर देता है. उसे विश्वास है कि एक समय के बाद एफडी से उसे अच्छा रिटर्न मिलेगा. लेकिन अब डिजिटल और सोशल मीडिया की वजह से धीरे- धीरे म्यूचुअल फंड भी आम जनता के बीच फेमस हो रहा है. लोगों का रुझान म्यूचुअल फंड के प्रति बढ़ा है. अब गांव में भी लोग म्यूचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं, जिससे उन्हें अच्छा रिटर्न मिल रहा है. खास कर खुदरा निवेश स्मॉल कैप फंड्स में कुछ ज्यादा ही इन्वेस्ट कर रहे हैं.

 

ऐसे भी अगस्त 2023 में स्मॉल कैप फंड्स में लगातार 5वें महीने रिकॉर्ड इनफ्लो देखने को मिला है. इस वर्ग में 4265 करोड़ रुपये का इनफ्लो दर्ज किया गया है. ऐसे में आज हम कुछ ऐसे स्मॉल कैप फंड्स के बारे चर्चा करेंगे, जिसने पिछले पांच साल में 31-42 प्रतिशत तक SIP रिटर्न दिया है.

 

क्वांट स्मॉल कैप फंड: खुदरा निवेशकों के बीच क्वांट स्मॉल कैप फंड काफी फेमस है. पिछले 5 साल में इसका परफोर्मेंस काफी अच्छा रहा है. बीते 5 साल में क्वांट स्मॉल कैप फंड का औसतन SIP रिटर्न 42.69 प्रतिशत वार्षिक रहा है. इस स्कीम में 10,000 रुपये महीना लगाने वाले इन्वेस्टर के इन्वेस्ट वैल्यू 5 साल में बढ़कर 16.82 लाख रुपये पर पहुंच गई. खास बात यह है कि क्वांट स्मॉल कैप फंड में आप 1000 रुपये महीना से भी SIP शुरू कर सकते हैं.

निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड: क्वांट स्मॉल कैप फंड की तरह निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड का भी बेहतर प्रदर्शन रहा है. इसने पीछे 5 साल में अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. इस योजना के डायरेक्ट प्लान का बीते 5 साल का SIP रिटर्न औसतन 35.8 प्रतिशत सलाना दर्ज किया गया है. इसमें आप मिनिमम 5000 रुपये निवेश कर सकते हैं. अगर आप SIP के माध्य से निवेश करना चाहते हैं, तो मिनिमम1000 रुपये योजना में लगा सकते हैं

 

HSBC स्मॉल कैप फंड: शानदार रिटर्न देने वाले स्मॉल कैप फंड्स में HSBC का भी जलवा कायम है. इसका 5 साल में SIP रिटर्न औसतन 31.82 प्रतिशत वार्षिक रहा है. इस स्कीम में 5 साल तक हर महीने 10,000 SIP करने वाले इन्वेस्टर को 13.08 लाख रुपये मिले हैं. इसी तरह एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड का भी 5 साल में औसतन SIP रिटर्न 31.16 प्रतिशत ईयरी रहा है. खास बात यह है कि इस स्कीम में 100 रुपये से ही SIP की शुरुआत हो जाती है.

Related Articles

Back to top button