भारत

चीनी कंपनियों को लगा झटका! इनकम टैक्स टीम ने दी दबिश, शाओमी, वनप्लस और ओप्पो से जुड़ी संस्थाओं पर पड़ा छापा

आयकर विभाग द्वारा बुधवार को देशभर में चीनी मोबाइल कंपनियों शाओमी, वनप्लस और ओप्पो से जुड़ी संस्थाओं पर दबिश दी गई। दिल्ली-NCR सहित देश के कई राज्यों में चीनी मोबाइल बनाने वाली कंपनियों से जुड़ी संस्थाओं में विभाग ने रेड डाली है। टीम ने इन पर कर चोरी के आरोप लगने के कारण दबिश दी है।
जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग की टीम शाओमी, वनप्लस और ओप्पो के लिए दिल्ली-एनसीआर, कर्नाटक समेत 15 जगहों पर तलाशी कर रही है। यह तलाशी अभियान गुप्त आय और कर चोरी को लेकर खुफिया इनपुट पर आधारित है।
READ MORE: राजधानी में क्रिसमस और नए साल के जश्न पर लगा बैन, ओमिक्रॉन अलर्ट जारी, पढ़ें नियम
बताया जा रहा है कि चीनी मोबाइल कंपनियों के डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर्स, कॉर्पोरेट दफ्तर, गोदामों और मैन्यूफैक्चरर्स के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। फिलहाल अभी इसकी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि इसी साल अगस्त में चीनी टेलिकॉम इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी ZTE के ठिकानों पर भी आयकर विभाग ने दबिश दी थी। इस दौरान इनकम टैक्स विभाग को कर चोरी के बारे में जानकारी हुई थी।
READ MORE: मोबाइल नंबर नहीं दिया तो युवक ने रोका रास्ता, फिर चाकू से किया वार, मामला दर्ज
इसके अतिरिक्त हाल ही में, मोबाइल फोन बिजनेस, लोन एप्लिकेशन और ट्रांसपोर्ट बिजनेस से जुड़े चीनी फर्म पर भी छापेमारी की गई थी। केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा यह कार्रवाई की गई थी।
बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स की टीम ग्रेटर नोएडा में सुबह ओप्पो का ऑफिस खुलने के कुछ समय बाद ही करीब 11 बजे पहुंच गई। ऑफिस के बाहर भी बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात थी। टीम ने न तो किसी को ऑफिस से बाहर जाने दिया और न ही अंदर आने दिया।
READ MORE: विश्व का सबसे महंगा तलाक ब्रिटेन में, दुबई के शेख अपनी बेगम को 5500 करोड़ रुपए करेंगे अदा
टीम ने कंपनी के अफसरों की मौजूदगी में दस्तावेजों की जांच की। बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स विभाग को यह पता चला है कि ओप्पो कंपनी टैक्स चोरी और स्थानीय लोगों को रोजगार देने में हेरा-फेरी कर रही है।

Related Articles

Back to top button