IND vs SL 1st ODI Match: भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। श्रीलंका दौरे पर भेजी गई टीम की कप्तानी शिखर धवन को सौंपी गई है। सीरीज का पहला मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टीम में भारत के कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
भारतीय समय के मुताबिक यह वनडे मुकाबला दोपहर 3:00 बजे से शुरू हो जाएगा। भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले वनडे मुकाबलों को आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकेंगे। इस नेटवर्क पर हिंदी और इंग्लिश कमेंट्री के साथ आपको मैच देखने को मिल जाएगा।
जहां टीम इंडिया अपने प्रमुख खिलाड़ियों- विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह के बिना खेल रही हैं, वहीं दूसरी ओर श्रीलंका के पास भी उसके चार शीर्ष क्रम बल्लेबाज- कुसल परेरा, निरोशन डिकवेला, कुसल मेंडिस और दनुष्का गुणथिलाका नहीं हैं।