भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में भारतीय टीम ने ओवल के मैदान पर इतिहास रचते हुए शानदार जीत हासिल की। कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने मेजबान इंग्लैंड को चौथे मुकाबले में चारों खाने चित करते हुए 157 रनों से मुकाबला जीता। मुकाबले के आखिरी दिन इंग्लैंड को 157 रनों से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।
इस मैच में भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 368 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में मेजबान टीम 210 रन पर ही सिमट गई और मैच हार गई। टीम की इस ऐतिहासिक जीत में उमेश यादव ने तीन, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट चटकाए। ओवल के मैदान पर 50 साल बाद भारत ने जीत दर्ज की है।
भारतीय टीम के लिए यह जीत इसलिए भी अहम है क्योंकि भारत ने पिछले 50 साल से इस मैदान पर कोई मुकाबला नहीं जीता है। भारत ने ओवल में 50 साल बाद जीत दर्ज की है। भारत ने 35 साल बाद इंग्लैंड में एक सीरीज में दो टेस्ट मुकाबले जीते हैं। इससे पहले आखिरी बार ऐसा 1986 में हुआ था तब कपिल देव भारतीय टीम के कप्तान थे।
Back to top button