छत्तीसगढ़

Indian Railways: रेल रोको आंदोलन का असर जारी, इस तारीख तक कई ट्रेनें हुई रद्द… 

Indian Railways: बिलासपुर। खड़गपुर रेल मंडल के खेमाशुलि रेलवे स्टेशन में 5 अप्रैल से शुरू हुए रेल रोको आंदोलन का असर अब भी अनवरत जारी है। 5 अप्रैल से ट्रेनों के कैंसल होने का जो दौर जारी हुआ है 6,7 व 8 अप्रैल तक तो रहा। आंदोलन समाप्त न होने पर रेलवे ने अब कुछ ट्रेनों का परिचालन 11 अप्रैल तक रद्द कर दिया हैं।

बैठने को लेकर मारामारी

ट्रेनों के रद्द होने से सबसे ज्यादा परेशान यात्री हो रहे हैं। जो ट्रेनें चल रही हैं उसमें भीड़ के चलते यात्रियों में बैठने को लेकर मारामारी मची है। ट्रेन(Indian Railways) सस्ता विकल्प होने के साथ ही उन जगहों तक भी पहुंचती हैं जहां सड़क मार्ग से पहुंचना काफी खर्चीला होता है।

READ MORE: बहुत खास होगा प्रियंका गांधी का बस्तर दौरा, मातृशक्ति सम्मेलन से करेंगी कांग्रेस के चुनाव अभियान की शुरुआत 

कई ट्रेनें हुई रद्द

बिलासपुर रेलवे स्टेशन में शनिवार का नजारा भी यात्रियों को परेशान करने वाला था। बिलासपुर रेलवे स्टेशन में सफर करने पहुंचे यात्रियों को उस दौरान मायूसी का सामना करना पड़ा जब स्टेशन में लगे डेस्क बोर्ड प्रदर्शित हो रही डिस्प्ले से पता चला कि जिस ट्रेन से वह सफर करने पहुंचे हैं, वह ट्रेन आंदोलन की वजह से रेलवे ने रद्द कर दी है।

READ MORE: Rinku Singh IPL 2023: 6,6,6,6,6… रिंकू के ‘सिक्सर पंच’ से गुजरात ढेर, KKR को 3 विकेट से मिली धमाकेदार जीत

 

ट्रेनों की टिकट कैंसल कराने लगी लाइन

टिकट लेकर सफर करने पहुंचे यात्री, ट्रेनों की टिकट कैंसल कराने की लाइन में लग गए। रेलवे अधिकारियों की माने तो जो ट्रेनें रद्द हुई है उनका शत प्रतिशत रिफंड किया जा रहा है। रेलवे में 65 प्रतिशत टिकटें ऑन लाइन बुक होती हैं जिनका रिफंड ट्रेन के कैंसल होते ही हो जा रहा है। जिन यात्रियों के पास बुकिंग टिकट है उनका रिफंड किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button