गरियाबंद। जिले में लाकडाउन के दौरान दैनिक सामान की समस्या से जनता को उबारने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लाकडाउन में थोड़ी नरमी बरतते हुए किराना सब्जी फल मुर्गा अंडा के अलावा अन्य दैनिक उपयोग में आने वाले सामान को होम डिलीवरी आनलाइन सुविधा निश्चित समय तक के लिए दिया गया है|
लेकिन इस छूट का फायदा उठाते हुए नगर के कुछ ब्यापारी अपनी दुकान का आधा सटर खोलकर निर्धारित समय के बाद भी दुकानदारी चलाते हुए ग्राहकों को समान बेच रहे थे ,इसकी शिकायत मिलने पर गरियाबंद नगर में राजस्व विभाग और नगरपालिका द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए नगर में खुले एक किराना दुकान को सील किया गया|
साथ ही नगर में ही कुछ ऐसे दुकान जो सटर खोलकर रखे थे उन्हें समझाइस दिया गया ।इस कार्यवाही में तहसीलदार राकेश साहू सी एम ओ संध्या वर्मा ,पुरषोत्तम चंद्राकर ,अश्वनी वर्मा , जितेंद्र जांगड़े ,धरम वर्मा और सुरेन्द लोधी मौजूद थे ।