राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आने के बाद खैरागढ़ को जिला बनाने की प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गई हैं। खैरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने बड़े अंतर से इस चुनाव को जीत लिया है। पहले राउंड से ही 1175 वोट से बढ़त बनाते हुए उन्होंने 20वें राउंड तक 19 हजार 374 वोट से बढ़त बना ली थी। इसके बाद 21वें यानी अंतिम राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने 20067 वोटों से जीत दर्ज कर ली।
ऐसा भी कहा जा रहा है कि सरकार ने रविवार को भी सामान्य प्रशासन और राजस्व विभाग के अफसरों को काम पर बुलाया है। सरकार यह प्रयास कर रही है कि शाम तक जिला गठन का शुरुआती नोटिफिकेशन जारी किया जा सके। इस नोटिफिकेशन में नए जिले की सीमा इत्यादि पर दावा-आपत्ति भी मंगाने की प्रक्रिया भी होगी।
जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस ने खैरागढ़ उपचुनाव में जीत के लिए घोषणापत्र जारी की था। इस घोषणापत्र में कांग्रेस ने नए जिले का वादा किया था। इस जिले का नाम ‘खैरागढ़-छुईखदान-गंडई’ रखा जाएगा।
CM बघेल अपने चुनावी जनसभाओं के दौरान बार-बार यह वादा दोहराया है। उन्होंने यह भी कह दिया कि 16 अप्रैल को खैरागढ़ में कांग्रेस का विधायक बनेगा और 17 अप्रैल को ‘खैरागढ़-छुईखदान-गंडई’ नया जिला बन जाएगा।
अब शुरुआती रुझानों से यह साफ होने लगा है कि कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा की जीत होने वाली है तो अब सरकार पर घोषणापत्र में किए गए वादे को समय से पूरा करने का दबाव बना हुआ है।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरकार ने इस मामले में अधिकारियों के साथ बैठक की है। इस दौरान सरकार ने नए जिले की सीमा आदि के विषय में पहले ही चर्चा की है। कांग्रेस ने 24 घंटे के भीतर जिला बनाने का वादा किया था। जीत की औपचारिक घोषणा के पश्चात 24 घंटे के भीतर यह वादा पूरा किया जाएगा।
Back to top button