रायपुर। कुछ दिनों पूर्व पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर चूक हो गई थी। अब इस मामले में आज भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना पहुंचे पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री सहित डीजीपी के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की गई।
मामले की जानकारी देते हुए मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कण्डेय ने बताया कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला पंजाब में रोका गया और उनकी सुरक्षा में चूक की गई। इसके लिए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी सहित डीजीपी सिद्धार्थ चटोपाध्याय के खिलाफ राष्ट्रदोह की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया जाना चाहिए।
वही, जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी ने बताया कि पूरे प्रदेश के सभी जिलों में स्थित थानों में इस मामले की शिकायत की जा रही है, सुरक्षा को तार-तार करने वाले षड्यंत्रकारियो के खिलाफ तत्काल मामला दर्ज किया जाना चाहिए।
Back to top button