जींद| हरियाणा के जींद में लस्सी पीने से दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है| ग्रामीणों ने लस्सी को इलेक्ट्रिक मिक्सी में तैयार करते समय इसमें छिपकली गिरने की आशंका जताई है| फिलहाल स्थानीय लोगों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी हैं|
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही लस्सी के नमूने ले लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है गतौली पुलिस चौकी के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना पडाना गांव में हुई|
उन्होंने बताया कि कुछ लोग पड़ोस में एकत्रित हुए थे और बुधवार रात को दही जमाया गया था जिससे गुरुवार को सुबह लस्सी तैयार की गई| ग्रामीणों ने आशंका जतायी है कि जब लस्सी तैयार की जा रही थी, तभी उसमें छिपकली गिर गई होगी| उन्होंने बताया कि मरने वालों की उम्र 50 और 60 साल थी|
पुलिस ने बताया कि लस्सी पीने से नौ व्यक्ति बीमार हो गए थे जिनमें से दो की मौत हो गई और तीन को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है| चार अन्य को गंभीर हालत में हिसार और जींद के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि लस्सी के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिये गए हैं|
बताया जा रहा है कि जिन लोगों की तबीयत खराब हुई है उनमें से दो को जींद के निजी अस्पताल में, दो को रोहतक और एक को हिसार में भर्ती कराया गया है. बीमार हुए लोगों में तीन वर्षीय बच्ची भी शामिल है|पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है|