educationभारत

सरकारी स्कूल में हुई शराब-कबाब पार्टी, विद्या की देवी मां सरस्वती के सामने छलकाए जाम, जानें पूरा मामला…

मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के सुंदरसी के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षक द्वारा शराब और कबाब पार्टी मनाने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी अभिलाष चतुर्वेदी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि स्कूल में शराब और कबाब पार्टी का वीडियो गांव वालों ने बनाया था। इसके बाद घटना की जानकारी शिक्षा विभाग को हुई। जिस पर विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही है। घटना जिले के शाजापुर के सुंदरसी प्राइमरी स्कूल की है। यहां तैनात शिक्षक भगवान सिंह द्वारा गत दिवस स्कूल के कमरे में दोस्तों के साथ शराब और कबाब पार्टी मनाई गई।
जिस कमरे में शिक्षक स्कूल भवन में शराब और कबाब की पार्टी कर रही थी। उसी कमरे में मां वीणा वादिनी सरस्वती की फोटो भी लगाई गई थी। शिक्षिका ने मां सरस्वती को भी नहीं माना और कमरे में ही शराब और कबाब पार्टी मनाई गई। इसे लेकर सुंदरसी क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश है और शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। खास बात यह है कि राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार शाजापुर जिले के रहने वाले हैं।
ऐसे में लगातार शिक्षा के मंदिरों को शर्मसार करने वाले शाजापुर जिले में सामने आना चिंता का विषय है। कहीं न कहीं शिक्षा विभाग की जिम्मेदारियों की ओर से लापरवाही और सुस्ती है कि उनके मातहत लगातार शिक्षा के मंदिरों को शर्मसार करने वाले कृत्यों को अंजाम दे रहे हैं।
बता दें कि पिछले कुछ महीनों में जिले में शिक्षकों द्वारा छात्रों से छेड़छाड़ की घटनाएं भी सामने आई हैं। अब सरकारी स्कूल में ही शिक्षक द्वारा शराब और कबाब पार्टी करने की घटना सामने आई है।

Related Articles

Back to top button