इंदौर| देश में कोरोना का कहर जारी हैं| कोरोना ने लाखों परिवारों की खुशियाँ लील गई हैं|ऐसा ही एक मामला इंदौर के राजेन्द्र नगर का आया हैं जहाँ पति की कोरोना से मौत के बाद पत्नी भी सदमें में आकार आत्महत्या कर ली|
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों दंपत्ति एक हसीं-ख़ुशी जीवन व्यतीत कर रहे थे| 34 वर्षीय नेहा एक निजी काॅलेज में प्रोफेसर है तो वहीं पति पवन का पीएससी के जरिए डिप्टी रेंजर के पद पर चयन हुआ था। लेकिन कोरोना काल के कारण वह डयूटी ज्वाइन नहीं कर पा रहे थे।
19 अप्रैल को पवन को कोरोना हुआ और भंवरकुआ के निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था।और लगभग 15 दिन बाद उसकी मौत हो गई| पवन की मौत की खबर सुनते ही बड़वानी से उसके परिजन और बिलासपुर से नेहा के परिजन अंतिम संस्कार के लिए इंदौर पहुंचे इसी दौरान नेहा कपडे लेने के बहाने अपने सेंचुरी पार्क के घर गयी और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
फ़िलहाल पुलिस ने नेहा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच कर रही है। बता दें की 18 साल पहले उन दोनों की प्रेम कहानी छत्तीसगढ़ के कोरबा से शुरू हुई थी। 5 साल पहले दोनों ने मिलकर साथ रहने का फैसला किया और शादी कर ली। सब कुछ अच्छा चल रहा था कि अचानक 36 साल के पवन पंवार को कोरोना हुआ और उसकी मौत हो गयी। पत्नी नेहा पंवार यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पायी और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।