भारत
J&K में लव जिहाद! सिख युवतियों का बदला धर्म, सड़कों पर उतरे सिख समुदाय के लोग…
श्रीनगर। धर्म परिवर्तन हमारे देश में एक नया मुद्दा छोड़ चुका है। और अब इसी को लेकर लव जिहाद एवं धर्म परिवर्तन को लेकर एक मामला सामने आया है जिसे लेकर अब सोशल मीडिया सहित हर जगह लोगों में रोष देखा जा रहा है। कश्मीर में दो सिख लड़कियों के धर्म परिवर्तन और निकाह का मामला तूल पकड़ चुका है। सिख समुदाय के लोग कश्मीर से लेकर नई दिल्ली तक प्रदर्शन कर रहे हैं।
READ MORE: ड्रैगन को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब, भारत ने चीन बॉर्डर पर तैनात किए 50 हजार अतिरिक्त सैनिक
इनका आरोप है कि कश्मीर में आए दिन धर्म कभी अपहरण, कभी दबाव बनाकर तो कभी बहला-फुसलाकर लड़कियों का धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है। हालांकि, लड़कियों का पक्ष अब तक सामने नहीं आया है और इस बीच हाई कोर्ट ने उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाई है।
READ MORE: T20 World Cup: भारत नहीं UAE में होगा T20 विश्व कप, BCCI ने किया ऐलान
इस मामले में सिख समुदाय को होम मिनिस्टर अमित शाह की ओर से भी कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया है। मनजिंदर सिरसा ने कहा, ‘गृह मंत्री अमित शाह ने हमें घाटी में सिख लड़कियों की सुरक्षा का भरोसा दिलाया है। ये लड़कियां जल्दी ही परिवारों में वापस लौट आएंगी। इसके अलावा सिख समुदाय के मुद्दों को लेकर बातचीत के लिए उन्होंने समय भी दिया है।’
READ MORE: Amazon पर छत्तीसगढ़ की हर्बल्स प्रोडक्ट्स की धूम, कुछ ही घंटों में खाली हुए स्टॉक
HM Amit Shah told us that he has been in touch with the Governor since yesterday & monitoring the entire situation. He has assured us that stringent action will be taken. Nobody will be spared. Our Sikh delegation will meet him in Delhi: Manjinder Singh Sirsa, SAD leader pic.twitter.com/GXaKrbb1dL
— ANI (@ANI) June 28, 2021
बता दें कि कश्मीर से दो सिख लड़कियों का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया है। इसके साथ ही जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया है। इनमें से एक लड़की की शादी मुस्लिम लड़के से कर दी गई थी जो अभी लापता है। 26 जून को जम्मू-कश्मीर से जबरन धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया था।