भारत

ऊर्जा मंत्री ने साफ किया सरकारी स्‍कूल का टायलेट, डीएम व डीईओ को लगाई फटकार, Video वायरल…

मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर हमेशा अपने अनोखे अंदाज के लिए चर्चाओं का हिस्सा रहे हैं। वह सब कुछ खुद करते हैं और अक्सर लोगों की सेवा में लगे रहते हैं। वह अधिकारियों को फटकार लगाने में भी सबसे आगे हैं। वह कभी सड़क पर झाडू लगाते हैं तो कभी सार्वजनिक शौचालय की सफाई करते हैं।
बीते दिनों वह बिजली के खंभे पर चढ़कर झाड़ियों की सफाई करते नजर आए थे। अब कल वो एक बार फिर उसी अंदाज में नजर आएl दरअसल, इस दौरान वह ग्वालियर के शासकीय बालिका विद्यालय हजीरा पहुंचे।
उन्होंने यहां गंदगी देखी तो उन्होंने पहले स्कूल प्रबंधन को फटकार लगाई और फिर ग्वालियर कलेक्टर, नगर आयुक्त और डीईओ को बुलाकर उनकी क्लास लीl इतना सब करने के बाद ऊर्जा मंत्री तोमर ने खुद सफाई की जिम्मेदारी संभाली। इस दौरान उन्होंने खुद ब्रश और पानी लिया और स्कूल के शौचालय की सफाई कीl इतना ही नहीं उन्होंने यहां के बच्चों से बात कर स्वच्छता का संदेश भी दिया हैl

दरअसल, राज्य के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पिछले शुक्रवार को शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण करने हजीरा इलाके में पहुंचे थेl यहां उन्होंने स्कूली छात्राओं से बातचीत की। बातचीत के बीच छात्राओं ने मंत्री से कहा कि स्कूल में शौचालय बहुत गंदा हैl इस वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
यह जानने के बाद जब मंत्री ने अंदर जाकर देखा तो शौचालय गंदगी से अटा पड़ा था। अंदर मच्छर भिनभिना रहे थे और इस पर ऊर्जा मंत्री भड़क गए। इसके बाद वे बिना समय गंवाए अपने हाथों से शौचालय की सफाई करने लगे। मंत्री ने पूरे शौचालय की अच्छी तरह से सफाई की। अब मंत्री का शौचालय साफ करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैl

Related Articles

Back to top button