भारत
ऊर्जा मंत्री ने साफ किया सरकारी स्कूल का टायलेट, डीएम व डीईओ को लगाई फटकार, Video वायरल…
मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर हमेशा अपने अनोखे अंदाज के लिए चर्चाओं का हिस्सा रहे हैं। वह सब कुछ खुद करते हैं और अक्सर लोगों की सेवा में लगे रहते हैं। वह अधिकारियों को फटकार लगाने में भी सबसे आगे हैं। वह कभी सड़क पर झाडू लगाते हैं तो कभी सार्वजनिक शौचालय की सफाई करते हैं।
बीते दिनों वह बिजली के खंभे पर चढ़कर झाड़ियों की सफाई करते नजर आए थे। अब कल वो एक बार फिर उसी अंदाज में नजर आएl दरअसल, इस दौरान वह ग्वालियर के शासकीय बालिका विद्यालय हजीरा पहुंचे।
उन्होंने यहां गंदगी देखी तो उन्होंने पहले स्कूल प्रबंधन को फटकार लगाई और फिर ग्वालियर कलेक्टर, नगर आयुक्त और डीईओ को बुलाकर उनकी क्लास लीl इतना सब करने के बाद ऊर्जा मंत्री तोमर ने खुद सफाई की जिम्मेदारी संभाली। इस दौरान उन्होंने खुद ब्रश और पानी लिया और स्कूल के शौचालय की सफाई कीl इतना ही नहीं उन्होंने यहां के बच्चों से बात कर स्वच्छता का संदेश भी दिया हैl
स्वच्छता अभियान के आज #सातवें_दिवस पर शासकीय कन्या प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालय में निरीक्षण के दौरान छात्राओं से बातचीत के दौरान मुझे बताया स्कूल परिसर की टायलेट साफ न होने का कारण हमें काफी परेशानी होती है। यह जानकर स्कूल परिसर में साफ-सफाई की। 3/3@ChouhanShivraj @JM_Scindia pic.twitter.com/wPCrxfjEJ2
— Pradhuman Singh Tomar (@PradhumanGwl) December 17, 2021