जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से फैक्ट्री में आग लगने का मामला सामने आया है। यहां सोमवार सुबह एक फूड प्रोडक्ट बनाने वाली फैक्ट्री में भयानक आग लग गई। आग लगने के कारण यहां लगी करोड़ों रुपए की मशीन जलकर खाक हो गई।
इस दौरान अंदर के कर्मचारी काम कर रहे थे। उन्होंने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लेकिन आग इतनी भयानक थी कि उसके धुएं का गुबार दूर तक दिख रहा था।
जानकारी के अनुसार, पत्थलगांव के गोढ़ीकला में मनीष फूड प्रोडक्ट के नाम से फैक्ट्री संचालित होती है। इस फैक्ट्री में नमकीन, मशाला और खाने-पाने के सामान बनाए जाते हैं। कर्मचारी यहां रोज की तरह सोमवार को भी काम कर रहे थे। इस दौरान सुबह 4 से 5 बजे के बीच बिल्डिंग के तीसरे माले में आग लग गई। धीरे-धीरे आग की लपटें तेज होने लगीं। आग फैलने लगी तो कर्मचारी वहां से भागकर नीचे आ गए।
इस घटना के बाद फैक्ट्री प्रबंधन और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। फिर आग को बुझाने का प्रयास किया गया। करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया।